×

दम तोड़ना का अर्थ

दम तोड़ना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. हम ठहर कर देखते भी तो नहीं कि जिंदगी कहां ठहरी हुई है , कहां सिसक रही है और कहां बिलख-बिलख कर दम तोड़ना चाहती है ! इतनी फुर्सत किसके पास है ? हर कोई फुरसतिया तो हो नहीं सकता।
  2. दीवारों पर सिर पटके तू गंवारा नहीं मुझे और मुझमें हिम्मत नहीं दीवार तोड़ आने की शायद यही हिम्मत है जो दम तोड़ रही है और न जाने कितने अरमानों को दम तोड़ना पड़्ता है बहुत खूबसूरती से आपने बात कही है बहुत सुन्दर रचना
  3. पापा उसके पी कर माँ पर हाथ उठाने लगे और माँ लगातार बीमार . अभी वह ८ साल भी नही हुआ था कि पापा की शराब के नशे में एक एक्सीडेंट में मौत हो गई और उसके सपनों ने तो पहले ही दम तोड़ना शुरू कर दिया था।
  4. उन्होनें कहा कि इस इलाके के बसपा और सपा के चुने गए विधायक और सांसद ने अपनी भूमिका अदा नहीं कि अन्यथा न तो इस इलाके के लोगों को काम की तलाष में पलायन करना पड़ता और न ही उन्हे दवा के अभाव में दम तोड़ना पड़ता।
  5. रोल के लिहाज़ से हर पीढ़ी को अपने वक्त का देवदास पसंद आता है लेकिन जहां तक फिल्म के अंत की बात है तो देवदास का पारो के घर के सामने दम तोड़ना रोमांटिक फिल्म देखने वालों के मन में हर बार एक टीस पैदा करता है .
  6. गरीबी की महीन रेखा के सबसे निचले पायदान पर खड़े इस दलित परिवार का इंदिरा आवास किसने नहीं बनने दिया ? गर्भवती मां को प्रसव के दौरान घर में क्यों दम तोड़ना पड़ा ? पांच साल का सोनू सूखे रोग से क्यों मर गया ? छोटी सावित्री स्कूल क्यों नहीं जाती थी।
  7. जी तोड़ कोशिशों के बाबजूद देश का साप्रदायिकता की गिरफ्त में जकड़ते जाना , देश में विद्वेष , हिंसा , अन्याय का बोलबाला होना , और एक शायर जिसकी दिली ख्वाईश थी एक समाजवादी देश में अंतिम सांस लेने की , उसका गोदरा कांड और गुजरात को रिसते देखते हुए दम तोड़ना . इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है .
  8. साथ हीं आधुनिक पाकिस्तान में कट्टरपंथ को दम तोड़ना हीं होगा ऐसे में जो लोग कट्टरवाद की दूकाने चला रहे है और पूरे समाज को खोखला कर रहें है वे भी नयी सरकार के लिए अडचने पैदा करेंगे लेकिन जन-भावना का ताक़त और सोची-समझी कूटनीति के जरिये इन्हें काबू में लाया जा सकता है उसी तरह जिस तरह भारत के पंजाब में आतंकवाद को काबू में कर लिया गया .
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.