दरकना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- गोखले तो पहले ही काल कवलित हो गए लेकिन नेहरू की बेटी के प्रधानमंत्री काल में जब जवाहरलाल की नीतियों का दरकना यानी काल कवलित होना षुरू हुआ तब गांधी के ' हिन्द स्वराज' की प्रासंगिकता और स्वीकार्यता भारतीय इतिहास में उभर उभर आई।
- गोखले तो पहले ही काल कवलित हो गए लेकिन नेहरू की बेटी के प्रधानमंत्री काल में जब जवाहरलाल की नीतियों का दरकना यानी काल कवलित होना षुरू हुआ तब गांधी के ' हिन्द स्वराज ' की प्रासंगिकता और स्वीकार्यता भारतीय इतिहास में उभर उभर आई।
- योजना आयोग का यह कहना उचित है कि उत्तराखंड में पनबिजली की अपार संभावनाएं हैं परन्तु राज्य में बड़े बांध बनाकर पर्यावरण का नुकसान तो होता ही है विस्थापन की समस्या के साथ-साथ पहाड़ का दरकना और नदियों का सुरंग में जाना किसी के हित में नहीं है .
- परन्तु आज जैसे जैसे व्यक्ति ( स्त्री पुरूष दोनों ) वैयक्तिकता की दौड़ और होड़ में फंसे अपने अहम् को सर्वोपरि रख कर्तब्य से अधिक अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने लगे हैं , प्रेम को भी लेन देन की तराजू में तौलने लगे हैं और तन मन धन और धर्म अब एक साथ नही , व्यक्तिगत रूप में व्यक्तिगत इच्छा के अनुरूप इसे जीवन में स्थान देने और मानने में लगें हैं तो विवाह रूपी इस संस्था पर से लोगों का विशवास टूटना दरकना लाजिमी है .