दलना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यह काल सामाजिक पुनर्जागरण का काल था जब राजा राममोहन राय , ईश्वरचन्द्र विद्यासागर , स्वामी दयानन्द सरस्वती , स्वामी विवेकानंद , गोपाल कृष्ण गोखले जैसे समाज सुधारकों ने कुरीतियों , अशिक्षा व अंधविश्वासों की दलदल को दलना आरम्भ किया।
- रफ़्तार लगभग दौड़ने की हद तक पहुँच गयी थी कि पीछे से एक वैन आयी जिसने गड्ढों की छाती पर मूंग दलना चाहा , प्रतिकारस्वरूप गड्ढों ने न्यूटन के तृतीय नियम को सिद्ध करने हेतु उन में भरा पानी जोर से उछाला जो वैन(हवा की पुत्री ठहरी=मारुती ओमनी )..
- शूल कुछ ऐसे , पगो में चेतना की स्फूर्ति भरते , तेज़ चलने को विवश करते , हमेशा जबकि गड़ते , शुक्रिया उनका कि वे पथ को रहे प्रेरक बनाए , किन्तु कुछ ऐसे कि रुकने के लिए मजबूर करते , और जो उत्साह का देते कलेजा चीर , ऐसे कंटकों का दल तुझे दलना पड़ेगा ही , मुसाफिर ; साँस चलती है तुझे चलना पड़ेगा ही मुसाफिर !
- गणतंत्र ने अपनी आपत्ति बताई- ' गणतंत्र का आशय उस व्यवस्था से है जिसमें गण द्वारा अपनी रक्षा के लिए प्रशासन को दी गयी गन का प्रयोग कर प्रशासन गण का दमन जन प्रतिनिधियों कि सहमति से करते हों.' ' जनतंत्र वह प्रणाली है जिसमें जनमत की अवहेलना करनेवाले जनप्रतिनिधि और जनगण की सेवा के लिए नियुक्त जनसेवक मिलकर जनगण कि छाती पर दाल दलना अपना संविधान सम्मत अधिकार मानते हैं.
- गणतंत्र ने अपनी आपत्ति बताई- ' गणतंत्र का आशय उस व्यवस्था से है जिसमें गण द्वारा अपनी रक्षा के लिए प्रशासन को दी गयी गन का प्रयोग कर प्रशासन गण का दमन जन प्रतिनिधियों कि सहमति से करते हों . ' ' जनतंत्र वह प्रणाली है जिसमें जनमत की अवहेलना करनेवाले जनप्रतिनिधि और जनगण की सेवा के लिए नियुक्त जनसेवक मिलकर जनगण कि छाती पर दाल दलना अपना संविधान सम्मत अधिकार मानते हैं . ' - जनतंत्र ने कहा .