दिनप्रतिदिन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- महानगरों की भागदौड और तनाव भरी जिंदगी , सोने तथा चलने के तौर तरीकों में बदलाव की बदौलत पीठ तथा गर्दन दर्द के रोगियों की संख्या दिनप्रतिदिन बढती ही जा रही है।
- ऊपर से यह टीका जड़ दी : ” गांधी के दुलरुआ किशोरलाल मशरूवाला दिनप्रतिदिन कैसी अधम दशा में पतित हो रहे हैं , उसका वर्णन ऊपर दिए लेख से मिलता है ।
- भारत में क्रिकेट के अलावा बाकि खेलों की दशा दिनप्रतिदिन दयनीय होती जा रही है , ऐसे में १-२ प्रतिभायें हैं जो आशा की किरण बन कर हल्की सी उम्मीद को जिंदा रखती है।
- भारत में क्रिकेट के अलावा बाकि खेलों की दशा दिनप्रतिदिन दयनीय होती जा रही है , ऐसे में १-२ प्रतिभायें हैं जो आशा की किरण बन कर हल्की सी उम्मीद को जिंदा रखती है।
- आपके लिए नये भारतीय मानकसंस्था द्वारा गत छह महीनों की अवधि में प्रकाशित मानकों में से आम उपभोक्ता की दिनप्रतिदिन की तथा सामान्य आवश्यकताओं से सम्बन्धित कुछ भारतीय मानकों केसंक्षिप्त विवरण नीचे दिए जा रहे हैं .
- आज के माहौल में जबकि कामकाजी महिलाआें की संख्या दिनप्रतिदिन बढोतरी पर है , उन्हें दफ्तर, स्कूलकॉलेज, बसों या सडकों पर अकेले आनाआना पडता है, ऐसे में रोज कई तरह के लोगों से उनका आमनासामना होता है।
- एक भी सदस्य अगर अपना कार्य ठीक से न करे , तो गाडी रूपी परिवार का संतुलन बिगड जाता है , फ़िर तो उसे संभालना मुश्किल हो जाता है और वह परिवार दिनप्रतिदिन पतन के गर्त में समाता जाता है।
- लेकिन आज वही देश उधार की शिक्षा प्रणाली पर जी रहा है और वो भी दिनप्रतिदिन इतनी महंगी होती जा रही है कि गरीब आदमी की तो बात ही न करें , एक मध्यमवर्गीय परिवार के बस से भी बाहर की बात होने लगी है.
- डॉक्टर साहब , मुझे करीब दो माह से हाथीपाँव की समस्या है , अण्डकोश भी इतने बढ़ गये हैं कि चलना दूभर है तीन ऐलोपैथ्स को दिखा चुका हूँ पर कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि अण्डकोशों का आकार मुझे दिनप्रतिदिन बढ़ता सा प्रतीत हो रहा है ।
- उन्होने बताया कि आज सिरसा जिला रक्तदान के क्षेत्र में विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है , इस का श्रेय डेरा सच्चा सौदा को जाता है इसके अलावा जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया के सदप्रयासो से आज सिरसा जिला में स्वैच्छिक् रक्तदाताओ की संख्या में दिनप्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है।