दृढ़ प्रतिज्ञा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कई कई बार गन्तव्य-पथ पर चलते हुए अवरोध , ठहराव , बाधाएं आती रहीं प्रत्येक संघर्ष में विजयी होकर आगे बढ़ता रहा ऊपर पहुंचने की सीढ़ियां चढ़ता रहा हृदय के खालीपन को आस्था विश्वास और दृढ़ प्रतिज्ञा से भरता रहा ऐसे में कई मौतें मरता रहा ...
- पहले का तेज , साहस , अध् यवसास और दृढ़ प्रतिज्ञा में यद्यपि कोई कमी नहीं आयी , पर तो भी उसके बाद से ' मैं विधाता के आदेश से कार्य करती हूँ ' यह विश् वास उसमें न था , और वह सेनापतियों की मर्जी के खिलाफ कोई काम न करती थी।
- चला जाऊँगा - फिर भी जब तक हैं देह में प्राण जी-जान से हटाता रहूँगा पृथ्वी का जंजाल बना जाऊँगा दुनिया को इस बच्चे के रहने योग्य नये जन्मे के प्रति यह है मेरी दृढ़ प्रतिज्ञा अन्त में सब काम निपटा कर अपनी देह के रक्त से नये शिशु को दे जाऊँगा आशीर्वाद।
- कभी कभी एक दूसरे से सहमत नहीं हैं और अपनी अपनी बात सामने रखते हैं बस ऐसे ही सीरियल भी हैं लेकिन इतिहास के इन वीरों की कहानी तो बच्चों को समझ आती है और वे इन नायकों के संघर्ष और देशप्रेम से जुड़े मूल्यों और दृढ़ प्रतिज्ञा से परिचित तो होते हैं .
- जब सभी नर-नारी काम , क्रोध आदि महाशत्रुओं के शिकंजे में जकड़े हुए तड़प रहे होते हैं तब इन विकारों से हम सबकी रक्षा हेतु , कल्याणकारी , ज्ञानसागर , परमपिता परमात्मा सभी मनुष्यत्माओं को मन , वचन , कर्म की पवित्रता की दृढ़ प्रतिज्ञा का कंगन बांधकर ‘ पवित्र बनो ' , ‘ योगी बनो ' का दिव्य संदेश देते हैं।
- आजाद-शतक ' की प्रमुख घटनाएँ इस प्रकार हैं - ब्रिटिश गवर्नमेन्ट के समय भारत की दुर्दशा का चित्रण , बालक चन्द्रशेखर का जन्म , वात्सल्य , अलीराजपुर में भीलों की संगति , धनुष-बाण-साधना , वाराणसी में संस्कृत का अध्ययन , जलियाँवाला बाग-काण्ड से शेखर का स्वातन्त्र्य-संग्राम में प्रवेश , बालक आजाद का ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध असहयोग आन्दोलन में भाग लेना और गिरफ्तार होना , जज के समक्ष अपना नाम ‘ आजाद ' बताना और सदैव आजाद रहने की दृढ़ प्रतिज्ञा करना , हिन्दुस्तान प्रजातन्त्र संघ का सक्रिय सदस्य होना।