×

देवयोनि का अर्थ

देवयोनि अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. उद्रातुकामा - क्योंकि यक्ष-पत्नी देवयोनि की थी , इसलिये गान्धार ग्राम में गाने की इच्छा रखती थी , जबकि मनुष्य षड्ज या मध्यम ग्राम में गाते हैं।
  2. ( सत्त्वगुण के संग से देवयोनि में एवं रजोगुण के संग से मनुष्य योनि में और तमो गुण के संग से पशु आदि नीच योनियों में जन्म होता है।
  3. यदि सत्त्वगुण की अवस्था में जीवात्मा शरीर छोड़ती है तो देवयोनि , रजोगुण की अवस्था में अन्य योनि तथा तमोगुण की अवस्था में कीट-पतंग कूकर-सूकर आदि अधम योनि में स्थान पाती है।
  4. वहाँ जन्म लेते ही उसे याद आ गया कि मुझे एक राजकुमार ने महामंत्र सुनाकर इस देवयोनि को दिलाया है | तब वह तुरंत अपने उपकारी राजकुमार के पास आया और उन्हें नमस्कार किया।
  5. देवी उन गोपियों का नाम है , जो नित्यप्रियाओं के अशं से श्रीकृष्ण के सन्तोष के लिए उस समय देवी के रूप में जन्म लेती हैं , जब स्वयं श्रीकृष्ण देवयोनि में अंशावतार धारण करते हैं।
  6. देवयोनि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को श्राद्ध का भोग अमृत रूप में , पशुयोनि को तृण रूप में , प्रेतयोनि को रुधिर रूप में तथा मनुष्य योनि को रुचिकर भोज्य पदार्थों के रूप में प्राप्त होता है।
  7. पुराण के अनुसार तर्पण के जल के सूक्ष्म वाष्पकण देवयोनि के पितर को अमृत , मनुष्य योनि के पितर को अन्न , पशु योनि के पितर को चारे व अन्य योनियों के पितरों को उनके अनुरूप मिलकर तृप्त करते हैं।
  8. दो तरह के है-प्रवृत्ति मूलक , और निवृत्ति मूलक,पहले का अनुष्ठान मनुष्य को देवयोनि मे प्रवेश दिलाता है,और निवृत्ति मूलक कर्म से मोक्ष मिलता है.आत्मज्ञानी सर्वभूतो मे आत्मा को तथा आत्मा में सर्वभूतो को देखता है,इससे उसे ब्रह्म पद की प्राप्ति होती है,यही कर्मज्ञ की पूर्णता है.
  9. मूल रूप से कुलदेवता अपनी कृपा कुल पर बरसाने को तैयार रहते हैं , परन्तु देवयोनि में होने के कारण बिना मांगे स्वतः देना उनके लिये उचित नहीं होता हैं| परन्तु यह देने की क्रिया तभी होती है, जब साधक मांग करता है| इसीलिए प्रार्थना, आरती पूजा का विधान होता है|
  10. नाम , गोत्र और मंत्र द्वारा तर्पण के जल के सूक्ष्म वाष्प कणों द्वारा पितर जिस योनि में , जिस आहार वाले होते हैं , उन्हें वहां उसी प्रकार का आहार प्राप्त होता है अर्थात देवयोनि में पितर को अमृत , मनुष्य योनि में अन्न , पशुयोनि में चारा आदि प्राप्त होते हैं।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.