धराई का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हमेशा की तरह बंदूकधारियों से घिरे और ठाठ से जीप में फर्राटे मारते बड़े काश्तकार इन दिनों पाँव पैदल गाँव गाँव घूम रहे हैं , रिश्तेदारों नातेदारों से सौगन्ध धराई जा रही हैं , ब्याह-सगाई और पूजा-महूरत के काम स्थगित कर दिए सबने।
- कितनी बार तो हम स् वयं के स् वार्थवश , लोगों के भयवश , अपमान , नाम धराई , प्रतिष् ठा और पद के ख़तरे के कारण परमेश् वर के कार्य को नहीं करते हैं और यही परमेश् वर का इन् कार करना है।
- कृशि के करने के लिये तमाम हल खुरपे फावङे दराँती पंचा पचा थ्रेसर बखर पटेला नाल कुदाल गेंती गँडासा कुल्हाङी मूसर कोल्हू कंटर ओखली बिरबार बरमा सब्बल हँसिया पहसुल और इनकी पजाई धार धराई बेंट डलाई में लगता पैसा भी कर्ज से चलता है ।
- किशोर विप्र को छोड़ बाकि गालियाँ देते हुए वहीं से वापस हो लिए , मार्क ने धीरे से इदरीस से पूछा कौन नवाबगंज यार ? ये तो सब गंजे कर देने पर उतर गए थे ? इदरीस - साहब आप लोगन के धरम का मामला है , हम का बोलें , पचास रुपया पोंछ धराई दे देवो।
- ज्वालामुखी फटने चाहिएँ ( 103) हर दफ्तर में एक बड़ी सी, कुर्सी पाई जाती है हर दफ्तर में एक बड़ी सी, कुर्सी पाई जाती है जिसके आगे बड़े-बड़ों की, कमर झुकाई जाती है अंग्रेज़ों की बात नहीं है, यह अपना ही शासन है सुनो ! पेट की ख़ातिर रेहन, रीढ़ धराई जाती है मछुआरा हर बॉस यहाँ पर, बाँसी-काँटा थामे है रोज़ी का संकट भारी है, देह भुनाई जाती है [...] तेवरियाँ हर दफ्तर में एक बड़ी सी, कुर्सी पाई जाती है