नन्दोई का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कम- कम करने पर भी शगुन और नेग की तुर्प चाल फैंक उसकी और पापा की हर दलील को हरा देती , बर्तन और बिस्तर तो शगुन के होते हैं , जोड़े के लिये शनील की रजाई और सास- ससुर , जेठ- जेठानी , ननद- नन्दोई के लिये गर्म और ठंडे बिस्तर , दूतई और खेस तो माँ के देहेज़ के रखे थे।
- यह भी अजीब कहानी है उस दिन उर्मिला नन्दोई के घर मे चली गयी थी वहां उसे पता चला कि उसकी ननन्द नहीं थी | वह अपने मायके यानि कि उर्मिला के ससुराल में थी घर में नन्दोई के मित्र थे | उर्मिला वापस अपने मायके आना चाहती थी पर नन्दोई ने उससे सबके लिये चाय बनाने के लिये अनुरोध किया | इसको वह मना नहीं कर पायी क्योंकि घर में चाय बनाने के लिये और कोई नहीं था |
- यह भी अजीब कहानी है उस दिन उर्मिला नन्दोई के घर मे चली गयी थी वहां उसे पता चला कि उसकी ननन्द नहीं थी | वह अपने मायके यानि कि उर्मिला के ससुराल में थी घर में नन्दोई के मित्र थे | उर्मिला वापस अपने मायके आना चाहती थी पर नन्दोई ने उससे सबके लिये चाय बनाने के लिये अनुरोध किया | इसको वह मना नहीं कर पायी क्योंकि घर में चाय बनाने के लिये और कोई नहीं था |
- यह भी अजीब कहानी है उस दिन उर्मिला नन्दोई के घर मे चली गयी थी वहां उसे पता चला कि उसकी ननन्द नहीं थी | वह अपने मायके यानि कि उर्मिला के ससुराल में थी घर में नन्दोई के मित्र थे | उर्मिला वापस अपने मायके आना चाहती थी पर नन्दोई ने उससे सबके लिये चाय बनाने के लिये अनुरोध किया | इसको वह मना नहीं कर पायी क्योंकि घर में चाय बनाने के लिये और कोई नहीं था |
- वह जब चाय बनाने गयी तब नन्दोई तथा उनके मित्रों ने दरवाजा बन्द कर दिया | उसके साथ उन सब ने रात भर जबरदस्ती गलत कार्य किया | वे लोग अगले दिन उसे बेहोशी की हालत में पोस्ट औफिस के पास छोड़ आये | मैने जब इकबाल से पूछा कि उसने यह बात क्यों नहीं अपने पति या कोर्ट मे कही | तब ईकबाल ने कहा कि उसने उर्मिला से यह पूछा था पर उर्मिला ने उसे कोई जवाब नहीं दिया |
- जागरण संवाददाता , संबलपुर: दहेज के लिए अपनी पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने वाले अभियंता पति अभिषेक पाणिग्राही, नन्दोई अभियंता जीजा राजेश साहू व ननद श्वेता साहू को संबलपुर महिला पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार संबलपुर निवासी एक युवती का विवाह रायपुर निवासी डॉ. सुरेंद्र पाणिग्राही के पुत्र अभिषेक पाणिग्राही के साथ हुआ था। अभिषेक हैदराबाद स्थित ब्रम्होस ऐरो स्पेस में सिस्टम इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। बताते है
- मेहरी = पत्नी , भान = बहिन , भाई , बाप , माँ , बड़ा बाप = ताऊ , बहनोई , भानजा , भानजी , भतीजा , भतीजी , बेटा , बेटी , साला , सलज , साली , साढ़ू , फूफी , बूआ , फूफा , जँवाई , धणी = पति , बीरा , भाई , ननद , बड़ो = जेठ , बड़ी = जिठाणी , लाला देवर , छोटी = दोराणी , ससुरो , बूआ-सास , नन्दोई = पति की बहन का पति , भौजा ई.
- मेहरी = पत्नी , भान = बहिन , भाई , बाप , माँ , बड़ा बाप = ताऊ , बहनोई , भानजा , भानजी , भतीजा , भतीजी , बेटा , बेटी , साला , सलज , साली , साढ़ू , फूफी , बूआ , फूफा , जँवाई , धणी = पति , बीरा , भाई , ननद , बड़ो = जेठ , बड़ी = जिठाणी , लाला देवर , छोटी = दोराणी , ससुरो , बूआ-सास , नन्दोई = पति की बहन का पति , भौजा ई.