×

नया-नवेला का अर्थ

नया-नवेला अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. बहरहाल … जब आपके घर के बाहर के मच्छर उसके खून का पूरा नमूना ले लें , आपका नया-नवेला टॉमी भी उसका परिचय प्राप्त कर ले , सामने वाला व्यक्ति लगभग जाने को उद्यत हो , तभी दरवाजे पर आप प्रकट हों … ये नहीं कि दरवाजे की घंटी बजी और पजामे का लटकता नाडा़ लिये आप ही दरवाजा खोलने चल पडे़।
  2. तो भाईयों और बहनों , इस मुगालते में मत रहियेगा कि कसाब को तुरन्त कोई सजा मिलने वाली है , वह भारत सरकार का एक नया-नवेला “ दामाद ” है , एकाध मानवाधिकार संगठन भी उसकी पैरवी में आता ही होगा , या कोई बड़ी बिन्दी वाली महिला किसी “ भारतीय इस्लामिक चैनल ” पर उसे माफ़ी देने की पुरजोर अपील भी कर सकती है , साथ ही उसकी सेवा में “
  3. बीस साल से जिस टीवी-फ्रिज को हम रोज पोंछते-चमकाते चले आ रहे थे , खूब जतन से रखे हुए थे और कोई तारीफ कर दे, नये जैसा बता दे तो अपनी सद्गृहिणी पत्नी की शान में चालीसा गाने लगते थे, उसी टीवी-फ्रिज को, किसी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम या मॉल के सेल्समैन (या गर्ल!) के बहकावे में आकर एक दिन हम कबाड़ मान लेते हैं और एक्स्चेंज स्कीम में उनके बदले नया-नवेला टीवी-फ्रिज ले आते हैं।
  4. जिस देश का गृहमंत्री खुद कुछ माह पहले तत्कालीन सैन्यप्रमुख की ओर से दिल्ली की ओर सेना के कूच कराए जाने के काल्पनिक षड्यंत्र की खबरें मीडिया में प्लांट कर रहा था , उसी सरकार का नया-नवेला गृहमंत्री कुछ हजार की स्फुट आंदोलनकारी भीड़ के आकस्मिक नेतृत्व में उसी रिटायर्ड जनरल को देख देश के लिए इतना बड़ा खतरा मानने लगा कि उसे परंपरागत तौर पर आबंटित संभावित सुरक्षा को भी वापस ले लिया।
  5. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा में सेना-भाजपा-रिपब्लिकन के संयुक्त मोर्चा ने सूखे से सम्बन्धित हर बात के घोटालों को प्रमुखता से उठाया है , परन्तु चूँकि केन्द्र में भी काँग्रेस सरकार है और पवार इसके प्रमुख घटक हैं , इसलिए न सिर्फ अजित पवार का सिंचाई घोटाला सफाई से दबा दिया गया है , बल्कि अब सूखे की वजह से चारा घोटाला तथा नया-नवेला “ टैंकर घोटाला ” भी सामने आ गया है .
  6. सपनों से ही बनते हैं शहर कुछ कच्चे , कुछ पके-पकाये कुछ अकेले , कुछ सामूहिक स्वप्नदर्शियों के बूते ही टिका है हर शहर चाहे वह सूअर की चर्बी पर खड़ा शिकागो हो या देह की सपनीली दुनिया बेचने वाला लास बेगास या फिर मेरा नया-नवेला छोटा सा धमदाहा ही क्यों न हो सपनों ने ही बसाया है हर शहर को सींचा और बड़ा किया और सब कुछ इतना बदल गया कि सपने देखने वाला हर इंसान नहीं रह सका , शहर आये बगैर चाहे वह सपना अपनी नई-नवेली दुल्हन के लिये हरी-हरी चूडियों का ही क्यों न हो
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.