नाराज़ी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ऐ ईमान वालो ! ऐसी बात क्यूँ कहते हो जो करते नहीं ? अल्लाह के नज़दीक ये बात बड़ी नाराज़ी की बात है कि ऐसी बात कहो और करो नहीं . ”
- दादी जी कहा करती थी रसोईघर से आती ऐसी आवाज़े बताती हैं कि कौरानी का ध्यान आज और कहीं है , किसी और बात पर नाराज़ी है और कहीं और उलझ गई है.
- ऐसी बातें कह कर आप अपने पति की नाराज़ी , अप्रसन्नता और ख़राब मूड़ को बढ़ाएँगी ही , और इसके प्रतिफल में आपके प्रति उनके मन में प्यार में कमी भी हो सकती है।
- दादी जी कहा करती थी रसोईघर से आती ऐसी आवाज़े बताती हैं कि कौरानी का ध्यान आज और कहीं है , किसी और बात पर नाराज़ी है और कहीं और उलझ गई है .
- जबकि दूसरी तरफ़ देखें तो भारत के नागरिक , हिन्दू संगठन, तमाम टैक्स देने वाले और भारत को अखण्ड देखने की चाह रखने वाले देशप्रेमी… जिनको असल में गुस्सा आना चाहिये, आक्रोशित होना चाहिये, नाराज़ी जताना चाहिये…
- ( 3 ) यानी अल्लाह के आदेशों में हेर फेर हर सूरत मना है , चाहे लोगों के डर और उनकी नाराज़ी के अन्देशे से हो , या माल दौलत और शान व शौकत के लालच से .
- लूट लिया माली ने उपवन , लुटी न लेकिन गंध फूल की तूफ़ानों तक ने छेड़ा पर, खिड़की बंद न हुई धूल की नफ़रत गले लगाने वालों, सब पर धूल उड़ाने वालों कुछ मुखड़ों की नाराज़ी से, दर्पण नहीं मरा करता है.
- यह इसलिये कि वो ऐसी बात के ताबेअ हुए जिसमें अल्लाह की नाराज़ी है ( 22 ) ( 22 ) और वह बात रसूले करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के साथ जिहाद को जाने से रोकना और काफ़िरों की मदद करना है .
- लूट लिया माली ने उपवन , लुटी ना लेकिन गंध फ़ूल की तूफ़ानों ने तक छेड़ा पर, खिड़की बंद ना हुई धूल की नफ़रत गले लगाने वालों, सब पर धूल उड़ाने वालों कुछ मुखड़ों के की नाराज़ी से, दर्पण नहीं मरा करता है।
- कुल ज़मा किस्सा यह कि आजकल मुझपर रोब गाँठने के सिवा मुझसे शायद ही इनका कोई नाता हो ? तिस पर भी दिसम्बर माह में मेरा कीबोर्ड आतंक और आतंकवादियों से ही जूझने में खरच होता रहा ! वह नाराज़ी अलग से है ..