नोकझोक का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मुजफ्फरपुर । टिकट बनाने को लेकर रेलवे आरक्षण काउण्टर पर सोमवार को एक राजद नेता एवं कर्मचारियों के बीच जमकर नोकझोक हुई।
- मुद्रा विनिमय दर को लेकर विभिन्न देशों में नोकझोक भी चलती रही है और इसे मुद्रा युद्ध तक का नाम दिया-जा रहा है।
- विवान ( कुणाल कपूर) और छुटकी की नोकझोक के जरिये आधुनिक भारतीय स्त्री को सशक्त तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है।
- बूथ में हल्की झड़प जाफराबाद में एक बूथ के अंदर कांग्रेसी प्रत्याशी रजिया सुल्ताना और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच हल्की नोकझोक भी हुई।
- जिसके बाद गुडउू के साथ मिडिया की जबरजस्त नोकझोक हुर्इ गुडडू अपनी बीबी काजल शर्मा को तो अलीगढ से चुनाव लडा रहा है।
- साथ ही ऑरो और उसकी नानी ( अरूंधती नाग) की नोकझोक तथा ऑरो और उसके दोस्त विष्णु (प्रतीक) की बातचीत चेहरे पर मुस्कान लाती है।
- बैठक में पूरे समय में चल रही नोकझोक देखकर प्रभारी मंत्री ने अपनी चुप्पी नही तोड़ी वहीं कलेक्टर सफाई देने में जुटे हुए थे।
- वैसे ब्रिस्बेन में इंग्लैंड 381 रनों से हार चुका है जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार नोकझोक देखने को मिली थी .
- सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उस समय अहसज स्थिति में पहुंच गया , जब उसकी शक्ति को लेकर केंद्र सरकार के साथ तीखी नोकझोक हो गयी।
- रागदारी संगीत के प्रति नौशाद की ऐसी अगाध श्रद्धा थी कि इस विषय पर प्रायः फिल्म के निर्माता-निर्देशक के साथ उनकी मीठी नोकझोक भी हो जाती थी।