नौसेना अध्यक्ष का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सुरक्षा के खतरे पैदा होंगे तो निपट लेंगे नई दिल्ली , 2 फरवरीः सेतु समुद्रम परियोजना से देश की सुरक्षा को पैदा होने वाले खतरों को निपटने लायक बताते हुए नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुरीश मेहता ने आज कहा कि अगर किसी परियोजना से सुरक्षा के सरोकार जुड़े हों तो हम हाथ तो नहीं खड़े कर सकते.
- नौसेना अध्यक्ष ने फार्स की खाड़ी और ओमान सागर में अमरीका और अन्य देशों के सैनिकों और युद्धपोतों की उपस्थिति के बारे में पूछे गये एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि फार्स की खाड़ी , हुरमज़ जलमार्ग , ओमान सागर और उत्तरी हिन्द महासागर के सभी लाभ और भंडारों पर सभी क्षेत्रीय देशों का अधिकार है और यदि इस क्षेत्र में कोई विदेशी पक्ष उपस्थित रहता है तो इससे व्यवस्था में विघ्न उत्पन्न होता है और किसी भी देश के लिए कभी भी खतरा पैदा हो सकता है।