परचम लहराना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- रायपुर को अपना गढ़ मानने वाली भाजपा का जनाधार जिस तेजी से घटने लगा हे उसे नजर अंदाज किया गया तो आने वाले दिनों में राजधानी में परचम लहराना सपना बन कर रह जायेगा ।
- गोविन्द ने फैशन डिजायनिंग में स्नातक की उपाधि भले ही वर्ष २ ० १ ० में पूरी की , लेकिन सफलता का परचम लहराना उन्होंने पढाई के बीच से ही आरम्भ कर दिया था .
- आज प्रेमचंद के स्मरण का अर्थ सिर्फ कथापितामह का परचम लहराना है या उनके साहित्यिक और जीवन मूल्यों की अनदेखी करते हुए उनकी कृतियों पर केंद्रित कोई औपचारिक लेख लिखना है तो मित्रो मैं यह काम करने से रहा।
- मैंने एक सरसरी नजर डालकर पी 0 सी 0 को टर्न आफ किया फिर सोचने लगा कि यशवन्त वही कर रहें हैं जो इस युग की डिमाण्ड है या फिर चर्चा के शिखर पर अपने पोर्टल का परचम लहराना चाहते हैं।
- पांच दस वर्ष लगाकर थोड़ी बहुत ज्ञान की किताबें पढ़ ली तो मन ने पैदा किया भ्रम कि तू बड़ा ज्ञानी हो गया , तेरे से अच्छे उपदेश अच्छी कथा कोर्इ नहीं कर सकता , अब तो सारी दुनिया में तेरा परचम लहराना चाहिए।
- जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिर्रा के मंडी प्रांगण में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सभा में 15 हजार से अधिक जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ . रमन सिंह ने कहा कि जैजैपुर विधानसभा में सटीक गेंदबाजी करके भाजपा का परचम लहराना है।
- परिणामस्वरूप िंहदुस्थान समेत पूरी दुनिया में लोकतंत्र के भीतर एक लोकतांत्रिक संघर्ष जारी है जो नाकाम लोकतंत्र को चुस्त-दुरुस्त कर जन सशक्तीकरण का ध्येय पेश करती है , सो , सर्वोच्च न्यायालय के पैâसले का स्वागत करनेवाले वे ध्येयवादी हैं जो जनसशक्तीकरण का परचम लहराना चाहते हैं।
- हमें यदि अपने ब्लॉग जगत में अपना परचम लहराना है तो हमें अपने ठौर को ( तात्पर्य अपने ब्लॉग को ही ) अच्छे विचारों वाली सर्व मान्य रचनाओं से , हंसी के फव्वारों से , और भी जैसा बन पड़े , ( ध्यान रहे कि किसी व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस न पहुंचे ) अपनी लेखनी द्वारा और भी सुसज्जित कर लहरा सकते हैं .
- लेकिन अभी बहुत जल्दी है , जाँच का काम पूरा होने के बाद ही तस्वीर साफ़ होगी लेकिन संघ की इस लाइन को तो नकारना ही होगा जिसमें मुसलमानों को ही आतंकवादी बताया जाता है क्योंकि अभिनव भारत वाले शुद्ध रूप से आतंक के सहारे ही हिंदुत्व का परचम लहराना चाहते हैं और अभिनव भारत राजनीतिक हिंदुत्व के आदि पुरुष वी डी सावरकर का मूल संगठन है।
- महासमुंद में आयोजित जिला कोरग्रुप सहित मोर्चा-प्रकोष्ठो की बैठक को संबोधित करते हुए इन नेताओं ने सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल बनाकर जनहित में कार्य करते रहने की नसीहत दी और कहा की संगठन के मामले में यह जिला सबसे बेहतर है किन्तु आज प्रदेश में सरकार होने के बावजूद भाजपा का एक भी विधायक इस जिले से नहीं है . जनता के विश्वास के साथ ही हमें फिर से जिले के चारों विधानसभा में भाजपा का परचम लहराना है यह संकल्प हमें लेना है .