पर-स्त्री का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- प्रेम का हर स्वरुप ( यथा- वात्सल्य, करुणा, सहानुभूति) स्वीकार्य है लेकिन किसी भी परिस्थिति में पर-स्त्री और पर-पुरुष के लिए ह्रदय में श्रृंगार के भाव नहीं आने देना चाहिए।
- देखो पर-स्त्री संग से चन्द्रमा यद्यपि लांछित हैं तौ भी जगत को आनन्द देता है वैसे ही मोछों पर हाथ फेरकर , हम बड़े कलंकित सही पर हमी इस नगर की शोभा हैं।
- सीता की करुण पुकार सुन कर जटायु ने उस ओर देखा तथा रावण को सीता सहित विमान में जाते देख बोले , “अरे रावण! तू एक पर-स्त्री का अपहरण कर के ले जा रहा है।
- देखो पर-स्त्री संग से चन्द्रमा यद्यपि लांछित हैं तौ भी जगत को आनन्द देता है वैसे ही मो छों पर हाथ फेरकर , हम बड़े कलंकित सही पर हमी इस नगर की शोभा हैं।
- ‘ मनुस्मृति ' में ब ला त्कार को अपराध ठहराते हुए लि खा गया है कि पर-स्त्री संयोग की लाल सा से जो दूसरी स्त्री को ग्रहण करे या पकड़े वह संग्रहण ( बलात्कार ) का दोषी है ।
- पंचमुखी रुद्राक्ष स्वयं कालाग्नि नाम रुद्र का स्वरूप है , पर-स्त्री गमन करने से जो पाप बनता है तथा अभक्ष्य भक्षण करने से जो पाप लगता है वह सब पंचमुखी रुद्राक्ष के धारण करने से नष्ट हो जाते हैं।
- पंचमुखी रुद्राक्ष स्वयं कालाग्नि नाम रुद्र का स्वरूप है , पर-स्त्री गमन करने से जो पाप बनता है तथा अभक्ष्य भक्षण करने से जो पाप लगता है वह सब पंचमुखी रुद्राक्ष के धारण करने से नष्ट हो जाते हैं।
- ” । वे तुलसी जिन्हें सारे जग में अपने प्रभु का रूप दीखता हैं - निज प्रभुमय देखहिं जगत केहि सन करहिं विरोधा , जिनकी रचना में हर पात्र मर्यादा में इतना रचा-बसा हैं कि पर-स्त्री का मान माता के अतिरिक्त कुछ होता ही नहीं ...
- जटायु वध : सीता का आर्तनाद सुन कर जटायु ने उस ओर देखा तथा रावण को सीता सहित विमान में जाते देख बोले , ” अरे ब्राह्मण ! तू चारों वेदों का विश्वविख्यात ज्ञाता और महान विद्वान होते हुये एक पर-स्त्री का अपहरण कर के ले जा रहा है।
- आपके साथ राम का भला क्या मुकाबला ? आपने फिर भी राम को सबक तो सिखा ही दिया कि पर-स्त्री को कैसे अपने संरक्षण में रखकर भी आपने उसकी पवित्रता का सम्मान किया और अपनी जान दे दी फिर भी अबला के विरुद्ध कभी बल प्रयोग की बात सोची भी नहीं ।