पसंद आना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- लोग डिसाइड कर चुके हैं कि जॉन अब्राहम को कैसे देखना है ? जाहिर तौर पर अगर ‘ शूटआउट एट वडाला ' में लोग मुझे देखना चाहते हैं तो उन्हें फिल्म का ट्रेलर पसंद आना चाहिए और मुझे जो लोगों का फीडबैक मिला है , वह कमाल का है।
- अब ट्रेजडी ये है कि मुझे भी तो पसंद आना चाहिए न ! खैर अब भावनाओं कि इज्जत करता हूँ तो इस बारे में और चर्चा नहीं करे तो अच्छा है, आपका ब्लॉग तो सभी पढ़ते हैं मेरा नाम सर्च करते हुए कोई आ गया तो उसे अच्छा नहीं लगेगा.
- वह अपना खेल प्रस्तुत करता है , जिसे पसंद आना हो आए , ना आना हो न आए ! कोई फर्क नहीं पडता ! वह किसी को खुश करने , करोडों की उन्मादी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कतई नहीं खेलता , वह केवल और केवल आनंद के लिए खेलता है !
- चवन्नी की सिफारिश है कि आप माधुरी के न्योते को स्वीकार करें . लगभग पांच सालों के बाद हिन्दी सिनेमा के रुपहले परदे पर जल्वाफ्रोश हो रही माधुरी का आकर्षण कम नहीं हुआ है.हालांकि इस बीच हीरोइनों का अंदाज बदल गया है और सारी की सारी हीरोइनें एक जैसी लगती और दिखती हैं,वैसे में माधुरी दीक्षित का निराला अंदाज पसंद आना चाहिए।
- गर्म करना अनुराग प्रणय जोर से क्रोध करना ऊष्मा उष्णकाल मिट्रभाव जोर पकड़ना प्रेम देशप्रेम होना देशप्रेम होना प्रेम / प्यार लगाव होना झोंक पसंद आना मुहब्बत उष्मा शिक्दुम जोश दिल्ना पराकाष्ठा करना मोहब्बत का प्रकोप होना दिप्ती प्रेम,प्यार इश्क ज़ोर से चलना उकस्ना अग्नि शस्ट्र रोष व्यक्त करना गरम करना सनक प्रियतमा प्रेम-लीला प्रेमभाव गर्मी जोश दिल्ना तेज़ी से फैलना वात्सल्य
- नाम से पुकारने के लिए क्योंकर बाध्य हैं ! ) पसंद आई जो की पसंद आना लाज़िमी ही थी क्योंकि इससे पहले कभी भी भारतीय कॉमिक्स कलाकारों के बारे में जानकारी देता हुआ कोई भी वृतचित्र नहीं बनाया गया.जैसा की हम सबको इंतज़ार है वैसी उम्मीद भी है की चित्रकथा जल्द ही अपने पूर्ण रूप में हम पाठकों के समक्ष रूबरू होगी ना की इन झलकियों(बकौल आपके 'टीज़र्स') के रूप में.
- दूसरा नुकसान हुआ है निर्देशक अनुराग बसु को , पहली बार महेश भट्ट के छत्रछाया से बाहर निकले अनुराग से दर्शकों को किसी फ्रेश फिल्म की उम्मीद थी लेकिन खूबसूरत विदेशी लोकेशन्स , ढेर सारा पैसा , उसी अनुपात में जुआ , माफिया की बेटी को हीरो का पसंद आना लेकिन हीरो को किसी और से प्यार होना , यह सब आप एक हजार बार मुम्बईया फिल्मों में देख चुके हैं।
- अभी तक तो मेरा ब्लॉग देखने का तरीका ये है की किसी सज्जन की टिपण्णी पसंद आना , फिर उसका ब्लॉग प्रोफाइल देखना और फिर उसका ब्लॉग देखना और ब्लॉग सही लगने पर उसे follow करना , मैं खुद भी काफी समय से एक ऐसी वेबसाइट चाहता हूँ जहाँ पर मुझे सभी लेखकों के ब्लॉग उपलब्ध हो सकें , ये जो जनोक्ति नामक साईट आप बता रहें हैं कृपया उसका link भी send कर दें तो बहुत कृपा होगी