पिटवाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- शालाओं में बच्चों को दंडित करने के लिए कई प्रकार के तरीके अपनाए जाते हैं जिसमें उन्हें मारना , कक्षा में खड़े रखना, प्रार्थना सभा में शर्मिंदा करना, धूप मे खड़ा करना, कपड़े उतरवाना, मुर्गा बनाना या सवाल का जवाब देने वाले बच्चे से जवाब नहीं देने वाले बच्चों को पिटवाना आदि सामान्य है।
- जिन्हें अपना ढिंढोरा पिटवाना ही अभीष्ट हो , वे चित्र-विचित्र योजनाएँ बनाते और सेवा के नाम पर कौतुक-कौतूहल खड़े करते रहें ; पर जिन्हें एक ही चाबी से सब ताले खोलने का मन हो , वे विचार परिवर्तन के कार्य को सर्वोपरि मानकर उसी को लक्ष्य रखें , उसी से सम्बन्धित कार्यों में हाथ डालें।
- पांचवा . इसाई धर्म प्रचारकों के खिलाफ़ तर्क देने वाले चाहें जो कहें किंतु वे इस तथ्य से इंकार नहीं कर सकते कि संविधान में सबको अपने धर्म प्रचार का अधिकार दिया गया है और यदि कुछ ग़लत हो रहा है तो कार्रवाई का अधिकार राज्य प्रशासन हो है वो भी क़ानूनी तरीक़े से ना कि अपने गुर्गों को भेजकर किसी पादरी या प्रिसिंपल को पिटवाना.
- हँसते-हँसते पेट में बल पड़ जाते हैं . ' ' तो आप उन पर क्यों नहीं लिखते ? ' उन पर ? , उनकी पत्नी पर ? आपका मतलब है मैं काकी पर लिखूँ . अरे पिटवाना है क्या ?? ' ' पत्नी ! मेरा मतलब काकी नहीं . भगवान की कृपा से आप भी पत्नीवान हैं . ' उनके ज्ञान-चक्षु खुलते से लगे .
- पांचवा . इसाई धर्म प्रचारकों के खिलाफ़ तर्क देने वाले चाहें जो कहें किंतु वे इस तथ्य से इंकार नहीं कर सकते कि संविधान में सबको अपने धर्म प्रचार का अधिकार दिया गया है और यदि कुछ ग़लत हो रहा है तो कार्रवाई का अधिकार राज्य प्रशासन हो है वो भी क़ानूनी तरीक़े से ना कि अपने गुर्गों को भेजकर किसी पादरी या प्रिसिंपल को पिटवाना.
- इधर चोर भी संभल गया था वह चीखा जोर से तुम लोग आपस में अपना झगड़ा बाद में निपटाना यह जुर्म है नकली सोने की चोरी के आरोप में किसी गरीब आदमी को पिटवाना अब भरो मेरा जुर्माना पति-पत्नी ना-नुकर करने लगे भीड में जुटे लोग भी चोर का जोर-जोर से पक्ष लेने लगे ऐक आदमी ने धमकाया ‘ अगर नहीं दिया तो जितने हाथ इस गरीब में में पडे हैं उतने तुम पर भी पडेंगे फिर मत कहना कि पहले नहीं समझाया
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में बीती २ ५ फरवरी को घरहा मे हुई हत्या में पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी नही किये जाने के कारण ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिलने आये थे कि वहां मौजूद कोतवाल व सी ० ओ ० ने हमराही पुलिस कर्मियो द्वारा उनको पिटवाना शुरु कर दिया इस घटना की फोटो बना रहे हिन्दुस्तान हिन्दी दैनिक के छायाकार राजबहादुर यादव की भी पुलिस कर्मियों ने पिटाई कर दी और उसका कैमरा छीनकर फोटो डिलीट करने का प्रयास किया ।
- ये शुरू से लेकर अंत से थोड़ी देर पहले तक बिना काम की उलूल-जुलूल हरकतें करते रहते थे- जैसे की हीरो को पिटवाना ( ये जानते हुए कि वो हीरो है!), उसकी बहन का बलात्कार करवा देना, मिथुन, सन्नी देओल, सुनील शेट्टी और खतरनाक अक्षय कुमार तक से पंगा लेना, अपनी बेटी को हीरो वाले कॉलेज में जाने से रोकना भले ही वहाँ अमिताभ बच्चन ही क्यों ना पढ़ता हो, हीरो की माँ को किडनैप करना (जघन्य अपराध), हमेशा स्मोकिंग करते रहना, दारू, लड़कियाँ नचाना और बिना बात के हँसना…
- बाबरी ढाँचे को ढहाने और गुजरात के दंड अभियां के बाद से काफी मुसलमानो को समझ मे आ गया की जबरदस्ती हिन्दुओं से दुश्मनी और पंगा लेना मंहगा पड़ता है और तब से दंगों की सांख्या कम हो चली थी पर अब सपा और कांग्रेस अब फिर से कुछ मुसलमानो को उकसा कर बरगला कर डारा कर पहले उन्हे खूब पिटवाना चाहती है और फिर उनसे सहानुभूति करके हिन्दुओं का भय दिखला कर वोट लेना चाहती है और इस काम मे कुछ मुसलम्आन जिन्हे फिरसे खुजली हो रही है वह कांग्रेस का साथ भी दे रहे हैं .