पीठ थपथपाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दरअसल , यों तो संप्रग सरकार कांग्रेस की अगुवाई वाली ही सरकार है, लेकिन अगर पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हों तो कांग्रेस इस फैसले पर सवाल खड़े करके खुद को पाक-साफ बताने की कोशिश करती है और अगर बात सरकार की किसी सकारात्मक पहल की हो तो वह अपनी पीठ थपथपाना भी नहीं भूलती।
- यानी बीते 18 सालों में करीब पांच करोड़ आदिवासियों के पलायन या कहे अपनी जमीन छोड़ बेदखल होने के दर्द को प्रधानमंत्री कार्यालय ने कितना समझा , इस पर सवाल उठाना वाजिब नही होगा बनिस्पत प्रधानमंत्री की पीठ थपथपाना कि 4 नवबंर 2009 को उन्हें पहली बार लगा कि विकल्प भी कोई सोच होती है।
- यानी बीते 18 सालों में करीब पांच करोड़ आदिवासियों के पलायन या कहे अपनी जमीन छोड़ बेदखल होने के दर्द को प्रधानमंत्री कार्यालय ने कितना समझा , इस पर सवाल उठाना वाजिब नही होगा बनिस्पत प्रधानमंत्री की पीठ थपथपाना कि 4 नवबंर 2009 को उन्हें पहली बार लगा कि विकल्प भी कोई सोच होती है।
- दूसरी बात पार्टी के बड़े नेताओं को शिवशंकर पटैरया की पीठ थपथपाना थी जिसने पार्टी के ७ ९ वर्षीय मंत्री की वर्षों से चलती आ रही पाश्विकवृत्ति को सार्वजनिक करके लोगों को सच्चाई से अवगत कराया , परन्तु उसी को निलंबित कर दिया , उसका ज्यादा दोष तो तब था जब उसने पहले पार्टी नेताओं , मुख्यमंत्री को वस्तु स्थिति न बतलाई होती।