पुण्याई का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ऐसे महामनीषियों का सानिध्य , कृपत्व पाना किसी पुण्याई का ही फल हो सकता है और उअन्खि याद दिलाकर और अपने संस्मरण हमसे बाँट आपने बड़ा ही नेक कार्य किया है।
- हर दूसरे-तीसरे दिन चैनलों के आगे मुट्ठीभर लोग अनाप-शनाप बकते हैं और मीडिया अपनी टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में हमारी पुरखों की पुण्याई को मिट्टी में मिलाने की कोशिश करता है।
- पूर्व जन्म की पुण्याई से मिली हुई चाहे कितनी भी धन-दौलत उसके पास हो , वह उसे शान्ति-समाधि नहीं दे सकती , ऐसे व्यक्ति आधि-व्याधि-उपाधि से घिरे हुए ही रहते हैं।
- अगर आप चाहते है कि आपका इहलोक और परलोक सुखमय रहे तो पूरे दिन में कम से कम दो पुण्य जरूर करिये क्योकिं जिंदगी में सुख , सम्पत्ति और सफलता पुण्याई से मिलती है ।
- काम , क्रोध , भय , मोह , लोभ ये वेग है … वेग आते है … वेग के अनुसार कौनसा काम करे , कौन सा ना करे इस में तुम्हारी पुण्याई चाहि ए. .
- संसार का सुख स्थाई सुख नहीं है , उसमें दुःख तो अंतर्निहित है ही , क्योंकि वह सुख आपकी पुण्याई तक ही सीमित है , एक दिन वह जाने वाला है या आप जाने वाले हैं।
- काम , क्रोध , लोभ , मोह के जो आवेग आते हैं , उनसे बचने के लिए सोचो कि ' इन आवेगों के अनुसार कौन-सा काम करें , कौन सा न करें ? ' इसमें तुम्हारी पुण्याई चाहिए।
- इसके लिए उन्होंने अपनी सालों की अर्जित की हुई पुण्याई दांव पर लगा दी , पर जिन्ना साहब को सेकुलर बताना भी काम न आया और उनकी प्रधानमंत्री बनने की ललक पर हमेशा के लिए मट्ठा पड़ गया .
- सब जमीनदोस्त हो गया और ये मकान वही खड़े है | हाजी को लगा कि मै तो हज कर-करके झक मार लिया लेकिन शाकिर ने सत्संग करके संसार का मिथ्या जाना और अल्ला का सत्यत्व जाना है | धन्य है शाकिर का सत्संग ! मैं तो हाजी बना लेकिन मेरे हजार हज की पुण्याई शाकिर के काम पर कुर्बान कर दूँ |
- मै अपना भाग्य और पुण्याई समझता हूँ की इस अद्भुत रचना को मैंने अपने कानो से लाइव सुना . ...एक अलग ही एहसास ..एक अलग ही दिव्य तरंगो ने मुझे शाम ६:३० से १० बजे तक अपनी जगह से उठने ही नही दिया...ये कोई जादू है या चमत्कार, ये तो मै नही जनता पर इतना ज़रूर जानता हूँ की इसी रस और इसी श्रद्द्धा ने आज पूरे भारत को जोड़ रखा है।