पुवाल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- केले की खेती में मल्चिंग कब और किस प्रकार करनी चाहिए ? केले के खेत में प्रयाप्त नमी बनी रहनी चाहिए , केले के थाले में पुवाल अथवा गन्ने की पत्ती की 8 से 10 सेमी ० मोटी पर्त बिछा देनी चाहिए इससे सिचाई कम करनी पड़ती है खरपतवार भी कम या नहीं उगते है भूमि की उर्वरता शक्ति बढ़ जाती है साथ ही साथ उपज भी बढ़ जाती है तथा फूल एवं फल एक साथ आ जाते हैI
- अब गांवों में बच्चे लुक्काचोर नही खेल पाते , अब वह क्रिकेट खेलते है भले बल्ले के नाम पर लकड़ी का डंडा प्रयोग में लाया जा रहा हो , और अब उनके छुपने की जगहे भी समाप्त हो गयी चरागाह समाप्त होने से अब हर आम व्यक्ति मवेशी नही पाल सकता क्योकि उसके पास खेत नही और न ही वह घारी बना सकता है क्योकि अब गांवों में मिट्टी भी मोल मिलती है और घारी छाने के लिये पुवाल और खर-पतवार भी।