प्रफुलित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सम्पूर्णा जी , उनके सहयोग के बिना शायद इस यात्रा की कड़ी में व्यवधान आ ही गया होता लेकिन संकल्प के कल्पवृक्ष के नीचे हमारी दद्द इच्छा शक्ति को पूर्णता प्राप्त होने जा रही मन रोम-रोम प्रफुलित है /
- दरअसल मेरे पिता जी ने इस दोहे को पढ़ने केलिए कहा और जब मैंने इस दोहे को पढ़ा तो मन प्रफुलित हो गया | बहुत ही सुन्दर ढंग से आपने अपने भाव व्यक्त किये है | बहुत-बहुत बधाई |
- ८० के दशक में विंड सर्फिंग और भी प्रफुलित हुआ , और फिर १९८४ में लोस एंजेलेस ओलंपिक्स में भी शामिल कर लिया गया.और उस दिन से आज तक हर वक़्त यह खेल और भी रोमांचक होता जा रहा है .
- २० मार्च को प्रथम विश्व गौरैया दिवस मनाये जाने पर मन प्रफुलित हो उठा , चलो बिल्लियों और कौओ की इस भीड़ मे जनता जनार्दन मे अब भी इतनी चेतना है कि घर-आँगन मे रहने वाली गौरैया याद आ ही गयी ।
- पुलिस गिफ्तार आरोपियों पावल बागे , अमृत बागे , सेनेम बागे , सुनुरेन बागे , स्नेहलता बागे , इलिसबा बागे , सुभाषी बागे , कीतामनी बागे , उषा बागे , नमलेन बागे , प्रफुलित बागे और विश्वासी बागे से पूछताछ कर रही है।
- पुलिस गिफ्तार आरोपियों पावल बागे , अमृत बागे , सेनेम बागे , सुनुरेन बागे , स्नेहलता बागे , इलिसबा बागे , सुभाषी बागे , कीतामनी बागे , उषा बागे , नमलेन बागे , प्रफुलित बागे और विश्वासी बागे से पूछताछ कर रही है।
- विश्व गौरैया दिवस २० मार्च को प्रथम विश्व गौरैया दिवस मनाये जाने पर मन प्रफुलित हो उठा , चलो बिल्लियों और कौओ की इस भीड़ मे जनता जनार्दन मे अब भी इतनी चेतना है कि घर-आँगन मे रहने वाली गौरैया याद आ ही गयी ।
- यही सोंचता हूँ काल के का आवरण ओढे कहीं दूर तुम अपने शादी के जोड़े में गोटा टाकते होगे , बिंदी चुदियाँ खरीदते होगे स्वपन देखते देखते प्रफुलित हो जाया करते होगे और कभी कभी ऐसा भी लगता है की तुम दूर तक एक कल्पना हो ..
- मुकुटधर पांडेय की कविता ग्राम्य जीवन याद आयी; शान्ति पूर्ण लघु ग्राम बड़ा ही सुखमय होता है भाई देखो नगरों से भी बढ़कर इनकी शोभा अधिकाई कपट द्वेष छलहीन यहाँ के रहने वाले चतुर किसान दिवस बिताते हैं प्रफुलित चित , करते अतिथि द्विजों का मान ।
- टाई सुट में जब रंग बिरंगी गाड़ियो में सीधे खेत से सामान उठेगा तब हमारे किसान के प्रफुलित मनोदसा को कोई समझाने की आखिर कोशिश क्यों नहीं कर रहा ? ये सब छोटे मोटे बनिया हमारी किसानो की ऊपर उठते देखना नहीं चाहते इस लिए पानी पी कर हमारे ज्ञानी अर्थशास्त्री के पीछे पर गए।