प्रयासशील का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- चीन व लातिन अमरीका के सर्वांगीर्ण सहयोग व साझेदार संबंध की स्थापना के लिये समानता व पारस्परिक लाभ के मूल सिद्धांत पर कायम रहने की जरूरत है , चीन विभिन्न लातिन अमरीकी देशों की जनता के विकास का रास्ता चुनने के अधिकार का समादर करता है , सभी लातिन अमरीकी देशों के साथ बराबर बर्ताव करता है और सहयोग में लातिन अमरीकी देशों की चिन्ताओं का ख्याल रखकर समान जीत प्राप्त करने के लिये प्रयासशील है ।
- ञ्चपंजाब लाइब्रेरी एक्ट का ड्राफ्ट भी पंजाब सरकार को दो वर्ष पहले मुकम्मल कर सौंपा गया था , जिसको भी गंभीरता से विचार का लागू किया जाए ञ्चपंजाबी साहित्य के सभ्याचार के विकास के लिए प्रयासशील संस्थाओं, मिसाल के रूप में पंजाबी साहित्य एकेडमी लुधियाना, केंद्रीय पंजाबी लेखक सभाएं, प्रो. मोहन सिंह यादगारी फाउंडेशन, पंजाबी भाषा अकादमी चंडीगढ़ को विशेष वित्तीय सहायता देने का प्रबंध भी वार्षिक बजट मौके पर पेश किया जाए, ताकि यह संस्थाएं पंजाबी भाषा के विकास के लिए एजेंडे तैयार कर सकें।
- समस्त हिन्दू समाज को जाति , पंथ, भाषा, मजहब की संकीर्णता से निकालकर एक समरस, संगठित और शक्तिशाली समाज के रूप में खड़ा करने के लिए जीवन-पर्यंत प्रयासशील रहे सुदर्शन जी ने मुम्बई से प्रकाशित निर्भय पथिक के डा.हेडगेवार विशेषांक (जनवरी 1989) में लिखा था, 'इस देश का हिन्दू समाज हजारों वर्षों तक समृद्धि एवं वैभव का जीवन जीने के बाद ईसा की नवमी और दशमी शताब्दियों में ऐसी रुढ़िग्रस्त अवस्था में पहुंच गया जहां गुण-कर्म पर आधारित वर्ण एवं जाति व्यवस्था को ऊंच-नीच का पर्याय मानकर हमारे ही लोगों ने राष्ट्र के उत्थान में बाधाएं खड़ी कर दीं।