फहम का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- 2012 के बजट को सालाना आम फहम बजट मत समझिये , यह बड़े और आखिरी मौके का बहुत बडा बजट है क्यों कि अगला बजट (2013) चुनावी भाषण बन कर आएगा और 2014 का बजट नई सरकार बनायेगी।
- मैं यह भी सोच रहा हूँ कि कहानी के बोल्डनेस को और तल्ख़ करके इसे आम फहम बोल्ड कर दिया अथवा बोल्डनेस ख़त्म कर दी जाय तो यह कहानी संतुलित होकर और असर कर सकती है . .
- इतने बड़े देश में उसके अपने क्षेत्रीय प्रभाव से भिन्न-भिन्न स्वरूप हैं जो गुजराती हिन्दी , मराठी हिन्दी, पंजाबी हिन्दी, दक्षिण भारतीय हिन्दी (जिसे आम फहम रूप में मद्रासी हिन्दी भी कह दिया जाताहै) के नाम से पहचानी जाती है।
- इतने बड़े देश में उसके अपने क्षेत्रीय प्रभाव से भिन्न-भिन्न स्वरूप हैं जो गुजराती हिन्दी , मराठी हिन्दी, पंजाबी हिन्दी, दक्षिण भारतीय हिन्दी (जिसे आम फहम रूप में मद्रासी हिन्दी भी कह दिया जाताहै) के नाम से पहचानी जाती है।
- इनका लगाव जितना कविता के पाठकों से है उतना ही कविता से और यही वजह है कि पाठको के लिए इस्तेमाल “आम फहम तर्क ( स्पून फीडिंग)” के सख्त खिलाफ होते हुए स्वयं पाठकों से संयत तैयारी की माँग रखते हैं.
- क्लोरोफ्लोरो कार्बनों , एरोसोल स्प्रे , फ्रिज , एअर -कंडीशनर का बढ़ता चलन क्लीन टेक्नालाजी के आम फहम ना हो पाने के कारन इस ओजोन कवच को रोंद कर जैव मंडल के लियें , मानव मात्र के लियें खतरे का सबब बन रहा है .
- इनका लगाव जितना कविता के पाठकों से है उतना ही कविता से और यही वजह है कि पाठको के लिए इस्तेमाल “ आम फहम तर्क ( स्पून फीडिंग ) ” के सख्त खिलाफ होते हुए स्वयं पाठकों से संयत तैयारी की माँग रखते हैं .
- आज़म साब वाक़ई आज़म है ग़ज़लों के लिये ! क्या ही ख़ूब ग़ज़ल कही है इन्होनें हर नज़रिये से , अपनी ग़ज़ल मे हर आम फहम की बातों को जिस तरह से वो रख्ते हैं वो वाक़ई औरों के लिये मुशक़िल सबब होता है !
- फिर उन की जबानों से मुहरों को हटा लिया जायेगा तो वह अपने जिस्म के हिस्सों से कहेंगे तुमने हमारे खिलाफ किस वजह से गवाही दी ? तो वह कहेंगे कि हम को उस अल्लाह ने बोलने की ताकत दी जिसने हर शय को कूव्वते फहम अता की।
- मस्तिष्क में इसी प्रश्न के साथ हाल में मैंने इजरायल के अरब निवासियों वाले क्षेत्र ( जफा , बका अल गराबिया , उम्म अल फहम , हायफा , एकर , नजारेथ , गोलन पहाडियाँ , जेरूसलम ) का दौरा किया और साथ ही मुख्यधारा के अरब और यहूदी इजरायलियों के साथ वार्ता की।