×

फ़ौज़ी का अर्थ

फ़ौज़ी अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. मुन्ना 35 वर्ष पहले मुंबई आए और फ़ुटपाथ पर ही घूमते फिरते काम सीखा . वो कहते हैं, “इधर एक फ़ौज़ी अंकल हुआ करते थे जो तारों का काम करते थे.
  2. जैसे , फ़ौज की संख्या या फ़ौज़ी कामों की रिपोट , ऐसे काम जिनका प्लान बन रहा हो , दस्ती ( हाथ की लिखी ) किताबें , खनिक पदार्थ व ... ।
  3. यह फ़ौज़ी अनुशासन है कि दिमाग का इस्तेमाल उतना ही किया जाये जितना हुक़्म बजाने के लिए ज़रूरी हो और आंखें भी उतना ही देखें जो इसे मुकम्मल बनाने के लिए ज़रूरी हो।
  4. 8 जून 1857 ई . को ब्रिटिश फ़ौज़ी अड्डे को घेर लिया गया और 27 जून को ब्रिटीश नागरिकों ने इस आश्वासन पर आत्मसमर्पण कर दिया कि उन्हें इलाहाबाद तक सुरक्षित जाने दिया जायगा।
  5. आज तलक बदस्तूर फ़ौज़ी छावनी है लालकिला और एक हिस्सा अजायबघर जिसमें टिकट ख़रीद कर पर्यटक देख सकते हैं लाइट एंड साउंड कार्यक्रम जहां से फहराया जाता है हर साल एक नियत तारीख़ पर झंडा
  6. बाद में उन्नीसवीं सदी की शुरूआत में हुए समझौते के तहत यह गांव पूरी तरह अवध के हाथ से निकल कर अंग्रेज़ों के हवाले हो गया और इसी के साथ उसे फ़ौज़ी केंद्र के बतौर विकसित किये जाने की शुरूआत हुई।
  7. नाना के मुख से सुनी हुई फ़ौज़ी जीवन की कहानियाँ , शिकार के अदभुत वृत्तान्त, देश के विभिन्न प्रदेशों का रोचक वर्णन, अजन्ता-एलोरा की किवदन्तियों तथा नदियों, झरनों के वर्णन आदि ने राहुल जी के आगामी जीवन की भूमिका तैयार कर दी।
  8. करीब तीन दशक पहले जब से मिस्र-इस्राइल समझौते पर हस्ताक्षर किया गया , उस समय से मिस्र इस्राइली फ़ौज़ी कब्ज़े के खिलाफ़ फिलिस्तीनी और अरब लोगों के समर्थन के केंद्र से बदलकर इस इलाके में अमरीका और इस्राइल का पिट्ठू बन गया।
  9. बीबीसी उर्दू सेवा से एक ख़ास बातचीत में हबीबुल्लाह फ़ौज़ी ने कहा कि पश्चिमी देश अब तालिबान की ताक़त को स्वीकार करते हैं और बातचीत करना चाहते हैं , इसलिए तालिबान के लिए ये अच्छा मौक़ा है कि वो इसमें शामिल हों .
  10. परवेज़ वगैरह की ज़िन्दादिल पर रस्मी ललकार कभी कभी इनको भी मोह लेती थी ! एक बार मैंने पूछा भी था कि , “ यह सब कैसे बर्दाश्त करते हैं ? ” उन्होंने तन कर कहा फ़ौज़ी की कोई धर्म- जाति नहीं होती ..
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.