फुदकी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- प्रथम रोबिन ( पक्षी विशेष ) के आगमन अथवा प्रथम बार्बलर ( फुदकी ) के संगीत के आधार पर हम में से अनेक ऋतु आधारित समय सारिणी भी बना लेते हैं।
- अगर मधुमक्खियों को ज़्यादा पराग वाले फूलों की शक्ल याद न रहे तो कितनी दिक्कत होगी ? अगर फुदकी अपने पड़ौसियों को न पहचाने तो कलह के मारे उसका जीवन दूभर हो जाएगा ।
- तोता , मैना , कबूतर , गौरैया , फुदकी चिड़ैया , घूघूती ( अपनी घूघूती बासूती नहीं , असली वाली : ) ) यहां तक की बाज और गिद्ध तक पालने की घटना सुनते हैं।
- तोता , मैना , कबूतर , गौरैया , फुदकी चिड़ैया , घूघूती ( अपनी घूघूती बासूती नहीं , असली वाली : ) ) यहां तक की बाज और गिद्ध तक पालने की घटना सुनते हैं।
- उसने मेरा दूध मेज पर रख दिया और अपना ग्लास खाली कर दिया , मेरा लौड़ा सहलाते हुए बोली- राजा , अभी तो एक पारी और हो जाएगी , यह मियां तो फुदकी मार रहें हैं।
- इंसानी आबादी के पास रहने वाली गौरेया और नीलकंठ लगभग खत्म हो चुके हैं जबकि मैना , बुलबुल, तीतर, हरी और स्लेटी सिर वाली फुदकी एवं फिन बया धीरे - धीरे लुप्त् होती जा रही है ।
- पर क्या आपने सोचा कि , एक फूल तो आपके घर की छत या आँगन मे रखे गमले मे भी खिला था , कुछ चिड़ियाँ तो आपके आँगन मे भी आकर फुदकी थी या आपके घर की छत से भी ढलता सूरज दिखता है ……
- हमारे ऑफिस ( एकलव् य , भोपाल ) की एक खिडकी के पास फुदकी [ Ashy Prinia or Ashy Wren-Warbler ( Prinia socialis ) ] के जोडे ने एक छोटा - सा , प् यारा - सा और साथ ही मजबूत और सुरक्षित घोंसला बनाया है।
- चिरैया ने पँख फड़फड़ाए , इस डाल से उस डाल पर फुदकी और बोली - भाई मेरे ! जीवन तो परिश्रम है , भोर भये उठती हूँ , दूर - दूर तक उड़ती हूँ , तब भी नहीं थकती हूँ सारे दिन दाने की तलाश में श्रम ही श्रम करती हूँ दाना चुगती हूँ , बच्चो को खिलाती हूँ , बैठे - बैठे सोती हूँ आराम कहाँ है जीवन में ..