बंदूख का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बंदूख ले कर मासूम आदिवासियों और नीरीह ग्रामीणों की हत्याओं से हिंसा फैला कर क्रांति की आशा भी बेमानी है और वास्तविकता में यह लुटेरापना है।
- सडक उडायें नक्सली , स्कूल उडायें नक्सली , हर घर से एक आदिवासी को जबरन बंदूख थमाये नक्सली और ताली बजाने के लिये आप तो हैं ही।
- मत चलाओ बंदूख अंकल डर लगता है हम नन्हें नन्हें बच्चों के हाँथों में तकदीर नहीं कौन देश , किसकी आजादी हम अनगढ क्या बूझें जिसको लालबुझक्कड बूझ न पाये?
- दीपक क्या वहाँ तुम्हे वही गाता गुनगुनाता बस्तर दिखा ? बंदूख ताने पीटी करते और लाल सलाम चीखते लोग वो हैं जिनसे मिट्टी की खुशबू ने मुँह मोड़ लिया है।
- दीपक क्या वहाँ तुम्हे वही गाता गुनगुनाता बस्तर दिखा ? बंदूख ताने पीटी करते और लाल सलाम चीखते लोग वो हैं जिनसे मिट्टी की खुशबू ने मुँह मोड़ लिया है।
- पडोसी हो , परिवार वाले हो, जाति के गैर जाति के हों, सब से लड़ाई, कतल खून, लाठी डंडा, बंदूख, कट्टा, बम, सब के हक़ मारना, किसी को हक़ न देना।
- रात जब मैने पुस्तक को पढना आरंभ किया तो महसूस हुआ यह तो “ झारखंड के आदिम जीवन को बंदूख थामने की राह दिखाने वाली कहानियों ” का संग्रह है।
- यह सवाल उन सभी युवाओं के सामने पडना चाहिये जिनके सामने रात दिन क्रांति का ढोल पीटा जा रहा है और बंदूख उठाने के लिये कई उत्प्रेरक सामने रखे गये हैं।
- खैर फिर वही बात कि जिनकी लेखनी में इतना गूदा भी नहीं कि जन-जागृति करा सकें वे बंदूख से क्रांति के लिये अखबारों के कॉलम और टीवी के फीचर रचते हैं।
- खैर फिर वही बात कि जिनकी लेखनी में इतना गूदा भी नहीं कि जन-जागृति करा सकें वे बंदूख से क्रांति के लिये अखबारों के कॉलम और टीवी के फीचर रचते हैं।