बरई का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बरई , न्यिओगा वहाँ के लोक जीवन से जुड़े गीत हैं - जैसे हम बन्ना- बन्नी , आला , बिरहा से जुड़े हैं ...
- ज्ञात हो जिले के बरई विकास खण्ड के सभी ग्राम बीते सितम्बर माह से जनमित्र समाधान केन्द्र की सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
- गया , औरंगाबाद व नवादा जिलों के कुछ हिस्सों में परम्परागत रुप से इसकी खेती बरई ( चौरसिया ) जाति के लोग करते हैं।
- इस कड़ी में 27 जुलाई को जनपद पंचायत मुख्यालय बरई में प्रात : 11 बजे से खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित होगा ।
- विकासखण्ड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम बरई निवासी रमेशबाबू द्वारा 63 . 60 कुन्तल प्रति हेक्टेयर गेहूं का उत्पादन करने पर जनपद में प्रथम स्थान पर रहे।
- इनमें से विकासखंड घाटीगांव ( बरई ) में चार और डबरा , भितरवार व मुरार जनपद पंचायत में पांच-पांच केन्द्र स्थापित किये गये हैं ।
- यह वाक्या जिले की जनपद पंचायत बरई के ग्राम पवा में तब हुआ जब कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ग्राम स्पर्श कार्यक्रम के तहत पहुंचे ।
- ऐसा पहले कभी नहीं हुआ- मप्र में ये घड़ियाल करीब 435 किमी लंबी चंबल सेंक्चुरी में बरई के आसपास 30 किमी के इलाके में पाए गए हैं।
- जिले की जनपद पंचायत बरई में जलाभिषेक अभियान के तहत 31 लाख 40 हजार रूपये की लागत के विभिन्न जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य करायें जायेंगे।
- जिले में विकास खण्ड मुरार में 8 , बरई में 4 , डबरा में 4 और विकास खण्ड भितरवार में 6 स्थानों पर प्रशिक्षण दिया गया ।