बहानेबाज़ी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यही नहीं अदालत ने पुलिस को किसी भी बहानेबाज़ी से बचने की सलाह भी देते हुए कहा कि परिवादी को न्याय मिलना चाहिए , चाहे आसमान ही क्यों न टूट पड़े .
- नितान्त कृपणता और उपेक्षा आड़े आ रही हो , तो बात दूसरी है , अन्यथा श्रद्धा के बीजांकुर रहते , इतना नगण्य समयदान और अंशदान इन सभी के द्वारा बिना किसी बहानेबाज़ी के प्रस्तुत किया जा सकता है।
- सच बात ये है कि लादेन पाकिस्तान के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी था , जिसकी वजह से वो आज तक अमरीका से डॉलर ऐंठता रहा , आज रंगे हाथो पकडे़ जाने पर पाकिस्तान बहानेबाज़ी कर रहा है .
- पुलिस ने पीडि़ता की एफआईआर दर्ज की और बड़े ही नाटकीय ढंग से काफी हिला-हवाली और बहानेबाज़ी का सामना करने के बाद जोधपुर पुलिस ने उन्हें उनके इंदौर स्थित आश्रम से गिर तार कर लिया और अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया।
- ब्रह्ममुहूर्त में मुर्गा बाँग लगाने के लिए उठ खड़ा होता है , तो कोई कारण नहीं कि जिनमें प्राण चेतना विद्यमान है , वे महाकाल का आमंत्रण न सुनें ओर पेट - प्रजनन की आड़ में व्यस्तता और अभावग्रस्तता की ही बहानेबाज़ी करते रहें।
- मैं अहमक आदमी तो किसी पत्रिका में कोई एकाध चीज जो जीरो लगे , उस पर टिप्पणी लिख भेजता हूँ मगर संपादकों की बहानेबाज़ी का आलम ये है कि वे मुँह विसूरका , स्थान के अभाव का रोना रोते हुए ऐसे चंद वाक्य , जो उनके हित में हों , छाप देते हैं।