बास्केट बाल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- आरसीएफ- ! -आरसीएफ कपूरथला में ३७वीं आल इंडिया रेलवे महिला बास्केट बाल चैंपियनशिप 6 नवंबर से १० नवंबर तक करवाई जाएगी।
- सेंट मैरीज स्कूल में आयोजित सीबीएसई बास्केट बाल क्लस्टर बालक प्रतियोगिता मेंसहारनपुर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
- इससे बास्केट बाल के खिलाडियों को नई उर्जा प्रदान होगी और वे नई चीजों का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।
- फाइनल मुकाबले के बाद देर रात भारतीय बास्केट बाल टीम तथा प्रदेश की टीम के बीच फ्रेंडली मैच कराया गया।
- सेंट मैरीज स्कूल में आयोजित सीबीएसडी बास्केट बाल प्रतियोगिता में सेंट मैरीज स्कूल की टीम ने चैपिंयन शिप पर अपना कब्जा जमाया।
- यह सब देख कर मुझे से रहा नहीं गया क्योंकि मैं भी बास्केट बाल चैम्प व टीम की कप्तान रह चुकी हूँ।
- फरीदाबाद के आयशर स्कूल में आज बास्केट बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया |
- टीडी कालेज स्थित उमानाथ सिंह स्टेडियम में चल रही 53वीं राज्य स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता आरडीएसओ लखनऊ ने अपने नाम कर ली।
- करनाल . कर्ण स्टेडियम में चल रही 42वीं राज्य स्तरीय कन्या क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे तीन बास्केट बाल और वॉलीबाल के कड़े मुकाबले हुए।
- इस चरण में बॉक्सिंग , फुटबाल, वालीबाल और बास्केट बाल समेत कुल 16 खेलों के 13.8 लाख टिकटों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।