×

बिच्छू घास का अर्थ

बिच्छू घास अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर दिखा तो उसे बिच्छू घास लगाकर गांव से बाहर खदेड़ा जाएगा तथा शराब बेचने वालों पर भी महिलाएं अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।
  2. पर्वतीय अंचल में उत्पन्न होने वाली बिच्छू घास के रेशों को भी वस्त्र निर्माण के लिए प्रयुक्त किए जाने का प्रयास हो रहा है , परंतु अभी यह बड़े पैमाने पर सामने नहीं आया है।
  3. सोमेश्वर ( अल्मोड़ा ) : थाना क्षेत्र सोमेश्वर के ग्राम सिमखोला की महिलाओं ने शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को बिच्छू घास लगाकर शराबियों तथा शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
  4. यह भी तय किया गया कि शराब के नशे में गांव में उपद्रव मचाने वाले को पहली बार बिच्छू घास ( कंडाली ) से सजा दी जाएगी और दूसरी बार ऐसा करने पर उससे पांच सौ रुपया अर्थदंड वसूला जाएगा।
  5. पहाड़ी क्षेत्र में छात्रगण अभी इतने निडर नहीं हुए हैं पर वे भी यदा-कदा कुर्सी में बिच्छू घास लगा देते हैं , जिसके ज़हर से मुक्ति पाने के लिए मास्टर साहब को घंटों गोबर का लेप लगाकर हाय-हाय करते रहना पड़ता है।
  6. उसे क्या पता वह बिच्छू घास है ! पीड़ा से बौली बेर कहता था बल , “ पहाड़ जाना तो पहाड़ी-चने न बुकाना , झनझनिया से भेल मत पोछना ! ” भेद हो गया बल उस दिन से उसके पहाड़ी-चने खाने का।
  7. इसके अलावा लाल चन्दन की अभिमंत्रित माला अथवा श्रवण नक्षत्र में शनिवार के दिन काले रंग के धागे में शमी की अभिमंत्रित जड़ या बिच्छू घास की जड़ धारण करने , शनि से सम्बंधित वस्तुएं जैसे तेल, लोहा, काले तिल, कुल्थी या काली मसूर की दाल, काले जूते, कस्तूरी, नीलम रत्न आदि का दान करने से भी शनि के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है।
  8. कृष्ण का बचपन देखकर लगता है कि अपना तो यूं ही गुज़र गया कुछ भोलेपन कुछ निरीहता में शैतानियां मैंने भी कम नहीं कीं घरवालों से छुपकर नदी में तैरने जाता रहा मां को एक दिन जब मालूम चला लाल कर डाले उसने मेरे पैर बिच्छू घास से फिर वह ख़ुद भी लगी रोने वह जानती थी कि हर साल नदी किसी - न - किसी को लील जाती है पता नहीं उसने मुझपर ग़ुस्सा निकाला या नदी पर
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.