बेअक्ल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- लोकतंत्र प्रदत्त वाणी की यह कैसी स्वतंत्रता कि जब चाहे जनता की समझ को चुनौती दे दी जाए ? हमारे राजनेता यह मानकर कैसे चलते हैं कि जनता बेअक्ल है और उसकी याददाश्त कमजोर होती है !
- ज्यादातर लोग मानते हैं कि ताऊ महाराज धॄतराष्ट्र अंधे , अक्षम और बेअक्ल हैं और शासन करने की क्षमता उनमें नही है, उन्होने जोडतोड करके हस्तिनापुर की कुर्सी हथिया ली थी जो आज तक छोडने के लिये तैयार नही है.
- विक्षिप्त मायने बेअक्ल - जिसकी अक्ल मारी गई हो , समझो वह नष्ट हुआ ! सोच ! किसे नष्ट होना है ? ” साधू की निर्भीक वाणी उसे अपनी ही किन्ही गहराइयों में कँपाने लगी ! वह सिहर उठा !
- मुझे सिर्फ यह अफसोस हो रहा था कि शादी के बाद से लेकर अब तक वह वैसी ही रही - वैसी ही बेसलीका और बेअक्ल ! बल्कि भाई भी उसके साथ साथ उसी अनुपात में बेवकूफ होता जा रहा था।
- इस मामले में कोई कैद तो होनी भी नहीं थी , लेकिन इस मामले को चलाने में सरकार या अदालत का जितना वक्त लगा और शाहरूख खान जैसे अरबपति की पैसों की जो ताकत है उसके चलते यह इंसाफ बेअक्ल लगता है।
- पापा दुकानदार से खूब-खूब माफ़ी माँग तनिया पर झल्ला पड़े - ‘‘ बेअक्ल लड़की है , खरीदने का शऊर नहीं तो घुसती क्यों है दुकान में ? बेवकूफ़ मेरी पोज़ीशन कितनी गिराती है इस तरह ! पैसे लौटवाने में भिखारी तो मैं बना।
- किसी की आँखें ही बंद हों तो कोई क्या करे ? यथार्थ अनुशीलन!!वस्तुतः जिसे पश्चिमी संस्कृति का अनुकरण कहा जाता है वह उस संस्कृति को बिना समझे उपर उपर से अपनाया गया बेअक्ल नमूना होता है जैसे गंवार, सुधरे होने या दिखने का ढोंग रचता
- इसके कुछ और भी अर्थ हैं जैसे- यदि बेअक्ली के कारण ही लड़की लड़कों को प्यार कर सकती है तो जाहिर है वह बेअक्ल लड़के से ही प्यार कर रही है वरना लड़का अक्ल वाला हो तो उसे प्यार क्यूँ नहीं करे ?
- ब्लॉग पर सक्रीय चंद बेअक्ल तथाकथित मुसलमान , तथाकथित इसलिए कि वो इस्लाम के मुताबिक मुसलमान नहीं है खुद जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसे संस्थान के इस्लामिक विद्वान इन जाकिर नायक के चेलों और इनके गुरु को सच्चा मुसलमान मानने से इनकार करते हैं .
- मैं इस व्यवस्था की शिकायत लेकर इस व्यवस्था से बाहर कहाँ जा सकता हूँ ? जो लोग विकल या बेअक्ल होते हैं वे शिकायत लेकर जनता तक जाते हैं , जनता भी तो व्यवस्था का ही हिस्सा होती है , व्यवस्था की बुनिया द.