बोगनविलिया का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- फिर कितनी तेज़ी से पीछे छूटती थी थी गहरी गुलाबी बोगनविलिया कि बारिश गुलाबी लगती थी . कुछ तो स्पेशल था उन राइड्स में .
- ये वो दिन होते जब मैं दिन दिन खोजा करती कि नीली बोगनविलिया की कोई टूटी पंखुरी ही मिल जाये , पर ऐसा होता नहीं था।
- तुम्हें शायद याद न हो , जिस दिन तुमने मुझे पहली बार मुझे ' आई लव यू ' कहा था बोगनविलिया में पहला नीला फूल आया था।
- पर तुम्हें आने में देर हो गयी . ..औरलोगों ने मुझे गहरी , अंधेरी मिट्टी में दफना दिया , बिना मेरी आँखों पर नीली बोगनविलिया के फूल रखे हुये।
- मैं किसी भी दिन मर जाती मुझे अफसोस नहीं होता कि किसी शाम नीली बोगनविलिया सी नीली आँखों वाले मेरे महबूब ने मेरा हाथ थाम के कहा था . ..
- क्योंकि बोगनविलिया के फूल समयानुसार ही आते हैं तो उस समय के बीच में गार्डन को हरा-भरा बनाये रखने के लिए कुछ अन्य रंग-बिरंगे फूलों के पौधे भी लगाये गये हैं।
- मैं कोई परीकथा कीराजकुमारी नहीं थी . ..इसलिए मुझे कभी यकीन नहीं हुआ था कि तुम मेरे हो...यकीन बस इसबात का था कि तुम मेरे लिए मेरे मरने पर नीली बोगनविलिया ले आओगे।
- मैं मरने के बारे में वैसे भी बहुत सोचती थी . ..तुम्हें शायदयाद न हो , जिस दिन तुमने मुझे पहली बार मुझे ' आईलव यू ' कहा था बोगनविलिया में पहला नीला फूल आया था।
- तुम्हारे इंतज़ार में फूलसूखने लगते थे , मेरी आँखों का पानी भी उन्हें जिला नहीं पाताथा...भले ही लाल रंग के थे पर बोगनविलिया होते थे तो जिंदगी कितनी भी तकलीफदेह हो, जीने लायक लगती थी।
- सड़क के किनारे करीने से कटे हुए रंग बिरंगे पुष्पित बोगनविलिया की कतार , हरे व पीले मेहंदी की बाड़ तथा सड़क के किनारों पर लाल सफ़ेद रंगों से की गयी सजावट बहुत अच्छी लगती है .