×

ब्रह्मयज्ञ का अर्थ

ब्रह्मयज्ञ अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. कदाचित् इसीलिए शास्त्रों में पंच महायज्ञों ( भूतयज्ञ , मनुष्ययज्ञ , पितृयज्ञ , देवयज्ञ , एवं ब्रह्मयज्ञ ) का उल्लेख मिलता है , जो मनुष्य और मनुष्येतर प्राणियों , पितरों , आदि के प्रति समर्पित रहते हैं ।
  2. ब्रह्मयज्ञ ऋषियों की भाँति अपना सब कुछ धन-सम्पति , ऐश्वर्य , शरीर-प्राण , मन-बुद्धि , हृदय आदि सभी परमात्मा को अर्पित कर दें और फिर उनके आदेश के अनुसार ही अपने जीवन में इन सबों का उपयोग करें ।
  3. वेद शास्त्रों तथा स्तोत्रा आदि का पठन-पाठन ब्रह्मयज्ञ , तर्पण , पितृयज्ञ , अग्निहोत्र अथवा अन्य गायत्री आदि मन्त्र द्वारा हवन देवयज्ञ , भोजन के समय काक वगैरह की बलि ( भाग ) निकालना भूत यज्ञ और अतिथि सत्कार मनुष्य यज्ञ कहलाता हैं।
  4. इसको लेकर ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हु ! न्यास महामंत्री भंवरसिंह कनानाजी ने बताया कि शतकुंडीय ब्रह्मयज्ञ में भाग लेने वाले प्रधान यजमानों व यजमानों का पंजीयन शुरू हो गया है !
  5. संध्या जिसे ब्रह्मयज्ञ कहते हैं , जो पंचमहायज्ञोमे सर्व प्रथम है कारण सब यज्ञो से बड़ा है , जो एक अनिवार्यता है , उसमें कहते हैं-हे ईश्वर , दयानिधे ! भवत्कृपया अनेन जपोपासनादि कर्मणा धर्म अर्थकाम मोक्षाणां सद्य : सिद्घी : भवेन्न : ।
  6. इसी लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तुत “ वैदिक नित्यकर्म विधि ” में ब्रह्मयज्ञ , देवयज्ञ आदि नित्यकर्मों के मन्त्रों को सरलार्थ सहित प्रस्तुत किया गया है ताकि हम मन्त्र के अन्तर्गत दिये जाने वाले सन्देश , आदेश या शिक्षा को जान सकें और उसे अपने जीवन का अंग बनाकर जीवन को सार्थक कर सकें।
  7. सामान्य नियम यह है कि मलमास में नित्य कर्मों एवं नैमित्तिक कर्मों ( कुछ विशिष्ट अवसरों पर किए जाने वाले कर्मों ) को करते रहना ही चाहिए , यथा सन्ध्या , पूजा , पंचमहायज्ञ ( ब्रह्मयज्ञ , वैश्वदेव आदि ) , अग्नि में हवि डालना ( अग्निहोत्र के रूप में ) , ग्रहण-स्नान ( यद्यपि यह नैमित्तिक है ) , अन्त्येष्टि कर्म ( नैमित्तिक ) ।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.