×

मंदमति का अर्थ

मंदमति अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. चातुर्य तो देखिये मेरे इन साथियों का कि इनमें सबसे कम आयु का मैं हूँ - अनुभवहीन और मंदमति सा - और कह दिए कि ' चलौ सैद्धांतिकी कै खेत जोतौ ' ! ..
  2. पर अपने चाणक्य को उससे क्या लेना -देना ? यदि चन्द्रगुप्त ही बराबर का समझदार हो जाएगा तो चाणक्य की राजनीति का क्या होगा ? ऐसे में यदि उसने मंदमति चन्द्रगुप्त को चुन लिया है तो इसमें हैरत कैसी ? खैर , अपने चाणक्य की कुछ मजबूरी है .
  3. किसी के बारे में कोई भी राय क़ायम कर लेंगीं ? और सच्चाई की मोहर भी लगा देंगीं ? हे ईश्वर !!! इन मंदमति महिलाओं ने तो ये दुष्प्रचार पूरे मोहल्ले में कर दिया होगा ! एक अच्छी भली महिला के चरित्र पर कैसे कीचड उछाला जाता है , देख रही थी अनु ......
  4. निर्वाणस्वरूप प्रभो ! जिसके द्वारा तत्वज्ञान होता है और जो लक्ष्य को बेधनेवाले बाण के समान भगवान की प्राप्ति करानेवाला है , वह आपका कहा हुआ योग कैसा है और उसके कितने अंग हैं ? हरे ! यह सब आप मुझे इस प्रकार समझाइए जिससे कि आपकी कृपा से मैं मंदमति स्त्रीजाति भी इस दुर्बोध विषय को सुगमता से समझ सकूँ ।
  5. यद्यपि यह गद्य का क्रीड़ाकौतुक मात्र है पर इसकी भी थोड़ी सी झलक देख लेनी चाहिए , साधारण गद्य का नमूना परंतु मंदमति अरसिकों के अयोग्य , मलिन अथवा कुशाग्रबुद्धि चतुराें के स्वच्छ मलहीन मन को भी यथोचित शिक्षा से उपयुक्त बना लिए बिना उनपर कवि की परम रसीली उक्ति छबिछबीली का अलंकृत नखशिख लौं स्वच्छ सर्वांगसुंदर अनुरूप , यथार्थ , प्रतिबिंब कभी न पड़ेगा।
  6. उधर दूसरे साथी हिमांशु जी जाने किस हिमालय पर तपस्या के लिए चले गए हैं , जहां तक न कोई अंतरजाल पहुँच पा रहा है और न ही कोई दूर संचार , पता नहीं ई बनारसी बाबू कौन गिलौरी गटक रहे हैं !..चातुर्य तो देखिये मेरे इन साथियों का कि इनमें सबसे कम आयु का मैं हूँ - अनुभवहीन और मंदमति सा - और कह दिए कि 'चलौ सैद्धांतिकी कै खेत जोतौ' ! ..
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.