मढ़ देना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- फिर भी न मरे तो बाल मुड़वा कर काशी या वृन्दावन भेज दो जहाँ वह जिंदा लाश बन कर तिल तिल कर मरने को अभिशप्त हो . ....यह मंजर क्या पढ़े लिखे समाज की चुगली नही करता ?पर पुरूष ही इसका दोषी नही है -केवल पुरूष के सर इस समस्या को मढ़ देना सही नही होगा -पर इस पर भी चर्चा की जानी चाहिए !
- हे राजा ! मुझे तो आपने मार दिया , अब मेरी आँख अपने रानी को श्रृंगार के लिए दे देना , मेरे सींग किसी राजा के दरवाजे पर मढ़ देना , मेरी खाल का साधु के लिए आसन बना देना , और मेरा मांस तुम तल कर खा लेना , किंतु एक बात याद रखना जिस तरह मेरी सत्तर सौ रानियाँ कलप रहीं हैं वैसे तुम्हारी रानियाँ भी कलपेंगी।
- सोचता हूँ की एक छोटे से ( या , ह्त्या करके ज़बरदस्ती छोटा कर दिए गए ) जीवन में इतनी सारी गलतियां इतनी सारी गलतियाँ कर पाने के लिए गांधी जी को कितना सकारात्मक काम करना पडा होगा ? आज जो लोग भूत की सारी गलतियां उनके सर मढ़ देना चाहते हैं उन्हें यह तो मानना ही पडेगा कि , “ गिरते हैं शहसवार ही मैदाने जंग में , वो सिफत क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलें . ”
- किसी प्रमाण के बिना ईरान पर आतंकवाद के समर्थन का आरोप मढ़ देना और तेहरान पर मानवाधिकार के उल्लंघन और ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के बारे में अतार्किक दावे करके उस पर दबाव डालने का प्रयास किया गया है क्योंकि जब से युकिया अमानो परमाणु ऊर्जा की अंतर्राष्ट्रीय एजेन्सी के महानिदेशक बने हैं और ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के बारे में उन्होंने अपनी जो हालिया रिपोर्ट पेश की है उससे अमेरिका की इस अपेक्षा में वृद्धि हो गयी है कि अब एजेन्सी के माध्यम से वह और अधिक दबाव ईरान पर डाल सकेगा।