मन होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- वर्षा की कृपा से मानव धन-धान्य से समृद्ध हुआ हो , उसका मन आनंद से पूर्ण हो, नस-नस में उत्साह के फव्वारे उछलते हों, तब उसे विजय प्रस्थान करने का मन होना स्वाभाविक है।
- इसके अलावा एक कारण और था और वो था हमारा आम भारतीय मन होना ( किसी के झगड़े को , खास तौर से जिनमें महिलाएँ शामिल हों विशेष रूप से , पूरे मजे ले - लेकर देखना ) ।
- संयोजक पी . के. मिश्र ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी संगठन को एकसूत्र में बंधे रहने के लिए उसके लोगों का एक लक्ष्य को लेकर एक मन होना ही समाज एवं उस तंत्र की सफलता का रहस्य है।
- कभी बदले हुए दौर में क्रांति के नए तौर-तरीके , हथियारों , फार्मेट के बारे में शोध करने की इच्छा होना तो कभी मार्क्स और अध्यात्म के मिक्सचर के जरिए एक ऐसे वैचारिक रसायन के इजाद का मन होना जिससे फंसी हुई , कराहती हुई सभ्यताओं के दुखों को छूमंतर किया जा सके तो कभी परम कामी मनुष्य की माफिक किसी दिल-दिमाग से सुंदर बाला के साथ रोमांस और सेक्स की इच्छा का घनीभूत होना .
- कार्य सिद्ध होने या सफलता मिलने के लिये पाँच चीज़ होना जरूरी है - सबसे पहले , जो कार्य कर रहा है उस व्यक्ति का कार्य करने का उद्देश्य , फिर साधन की उपलब्धता जिसके द्वारा कार्य सम्पन्न होगा , फिर कार्य करने का मन होना , फिर सही समय पर उस कार्य का होना क्योंकि हर कार्य को करने का एक उचित समय होता है और उस समय नहीं किया तो कोई फ़ायदा नहीं होगा।