महाबाहु का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- तभी अवसर पाकर महाबाहु राम ने एक विषधर समान बाण छोड़कर रावण का मस्तक काट डाला , परन्तु उसके स्थान पर रावण का वैसा ही दूसरा नया सिर उत्पन्न हो गया।
- ‘कुरूकुल को आनंदित करने वाले ये महाबाहु अर्जुन आज के पुण्यमय दिवस में मेरी पुत्री का विधि पूर्वक पानी ग्रहण करें तथा अपने कुलोचित मंगलाचार का पालन करना आरंभ कर दें।
- भगवान् कहते हैं , हे महाबाहु जिस व्यक्ति की इन्द्रियाँ हर प्रकार के विषयों से सदबुद्धि , सत संग , द्वारा कंट्रोल कर ली गईं हैं उसी की बुद्धि स्थिर होगी।
- ‘ कुरूकुल को आनंदित करने वाले ये महाबाहु अर्जुन आज के पुण्यमय दिवस में मेरी पुत्री का विधि पूर्वक पानी ग्रहण करें तथा अपने कुलोचित मंगलाचार का पालन करना आरंभ कर दें।
- भगवान श्री कृष्ण कहते हैं , हे महाबाहु कुंती पुत्र ! निःसंदेह चंचल मन को बश में करना अत्यंत कठिन है , किन्तु उपयुक्त अभ्यास द्वारा तथा विरक्ति द्वारा ऐसा संभव है //
- फलस्वरूप भोलेनाथ ने प्रसन्न होकर उसे इतना वर दे दिया कि ‘ तुम केवल एक दिन युद्ध में महाबाहु अर्जुन को छोड़ कर अन्य चार पांडवों को आगे बढने से रोक सकते हो।
- हिंसा व अन्य दुष्प्रवृत्तियों को पतन का कारण बताते हुए श्रीकृष्ण ने कहा , ‘ हे महाबाहु अर्जुन , प्राणियों की हिंसा करनेवाले , लोभ-मोह में फंसकर जीवन निरर्थक करनेवाले व्यक्ति का पतन हो जाता है।
- रावणपालित इस दुर्गम और विषम ( संकटपूर्ण ) लंका में महाबाहु रामचन्द्र आ भी जायें तो क्या कर पायेंगे ? राक्षसों पर साम , दान और भेद की नीति का प्रयोग असम्भव दृष्टिगत हो रहा है।
- धनुधर काशिराज , महारथी शिखण्डी , धृष्टद्युम्न , विराट तथा अजेय सात्यकि , द्रुपद , द्रोपदी के पुत्र तथा अन्य सभी राजाओं नें तथा महाबाहु सौभद्र ( अभिमन्यु ) नें - सभी नें अपने अपने शंख बजाये।
- भावार्थ : हे महाबाहु अर्जुन ! सात्विक गुण , राजसिक गुण और तामसिक गुण यह तीनों गुण भौतिक प्रकृति से ही उत्पन्न होते हैं , प्रकृति से उत्पन्न तीनों गुणों के कारण ही अविनाशी जीवात्मा शरीर में बँध जाती हैं।