मिलेटरी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इटली में यह कानून 1887 में हटा दिया गया था और 2003 में नया कानून बना जिससे उनके साथ काम के स्थान पर भेदभाव नहीं किया जा सकता , पर आज भी इटली में मिलेटरी तथा पुलिस में समलैंगिक लोगों को जगह नहीं मिलती.
- इटली में यह कानून 1887 में हटा दिया गया था और 2003 में नया कानून बना जिससे उनके साथ काम के स्थान पर भेदभाव नहीं किया जा सकता , पर आज भी इटली में मिलेटरी तथा पुलिस में समलैंगिक लोगों को जगह नहीं मिलती .
- सुना है कि घर पहुँच कर काली बाबू पहले स्नान करते फिर ईतमिनान से बैठ कर एक पूरी क्वाटर XXX रम , जो कि मन्थली बेसिस पर मिलेटरी केंटीन से उनके कुछ भक्त पहुँचा जाते थे , धीरे धीरे अंडे और चने के साथ उदरस्त होती है .
- जिस तरह से अमरीकी मिलेटरी ने अल ज़जीरा के पत्रकारों पर हमला कर के उन्हें मारा था , जिस तरह पश्चिमी देशों के पत्रकार फौज में मिल कर एमबेडिड पत्रकारिता कर रहे थे, उस सब से इन चैनलों की विश्वास्नीयता जितनी नीचे गिरी थी, वैसा पहले कभी नहीं हआ था.
- डायरेक्टर जनरल मिलेटरी ऑपरेशन के सूत्रों ने ' भास्कर' को बताया, चूंकि एक दिन पहले यह तय हुआ था कि अगर पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी बातचीत के लिए आगे नहीं आते हैं और घुसपैठ जारी रहती है तो भारतीय वायुसेना हवाई निगरानी शुरू कर देगी, जो पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होता।
- इसका प्रत्यक्ष उदाहरण अमेरिका के सम्मुख तक सामने आया जब अमेरिका को मालुम हुआ कि जिस लादेन को वह पूरे विश्व में तलाश रहा है वह लादेन कहीं नहीं अपितु उसके आस्तीन के सांप साबित हो चूके उसके मित्र पाक ने ही अपनी मिलेटरी के संरक्षण में सुरक्षित पनाह दे रखी है।
- जिस तरह से अमरीकी मिलेटरी ने अल ज़जीरा के पत्रकारों पर हमला कर के उन्हें मारा था , जिस तरह पश्चिमी देशों के पत्रकार फौज में मिल कर एमबेडिड पत्रकारिता कर रहे थे , उस सब से इन चैनलों की विश्वास्नीयता जितनी नीचे गिरी थी , वैसा पहले कभी नहीं हआ था .
- जैसा कि पहले ही बता चुके हैं कि सिग्नल कोर क़े K . P . Q . निर्माण हेतु हम लोगों से भी रूडकी रोड का क्वार्टर खाली करा लिया गया और हम लोग करन लाईन्स क़े मिलेटरी क्वार्टर सं-एम . टी . / २ / ३ में शिफ्ट हो गये थे .
- - मगर इस वक्त फाटू मिलेटरी में चाहे अपने दोस्तों-दोस्तानियों को दिखाते फिरना , यहाँ रमुवा के बूबू ( दादा ) और दूसरे लोगों की नजर में नहीं पड़ने चाहिए - बहुत मजाक उड़ाएँगे लोग ! कहेंगे , घर में जगहा नहीं मिली - ” सूबेदारनी साहिबा का खिलखिलना हिलाँस पक्षी के चंद्राकार झुंड-सा उड़ता हुआ , जाने हिमालयों के शिखरों तक कहाँ-कहाँ चला गया।