रेखता का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- 4 . अन्य विद्वान् उत्तरी भारत की ओकारांत प्रधान ब्रज आदि बोलियों को पड़ी बोली और इसके विपरीत इसे खड़ी बोली के नाम से अभिहित करते हैं, जबकि कुछ लोग रेखता शैली को पड़ी और इसे खड़ी मानते हैं।
- उनके काव्य में संस्कृत के बसंत तिलका , शार्दूल , विक्रीड़ित , शालिनी आदि हिंदी के चौपाई , छप्पय , रोला , सोरठा , कुंडलियां कवित्त , सवैया घनाछरी आदि , बंगला के पयार तथा उर्दू के रेखता , ग़ज़ल छंदों का प्रयोग हुआ है।
- फिलहाल हिंद-यूरोपीय , हिंद-ईरानी, हिंद-आर्य जैसे भाषायी परिवार और जुबान-ए-हिंदवी, सबक-ए-हिंदी, रेखता और उर्दू जैसे समागमों से गुजरती हुई हिंदी आज लगभग 50 करोड़ लोगों द्वारा अपनी प्रथम या आरंभिक जुबान के रूप में प्रयुक्त होती है, जबकि दूसरी जुबान के रूप में लगभग 20 से 25 करोड़ लोगों द्वारा।
- इस लिहाज़ से अगर अमीर खुसरो की भाषा वही हिंदवी है , अगर कुलीकुतुब शाह और मुल्ला वजही की भाषा भी वही दक्खिनी या दखनी है , और वली , मीर और ग़ालिब की भाषा वही रेखता है तो उर्दू की परंपरा , धर्म और फिलासफी को समझने में शायद ही किसी को कठिनाई महसूस होगी।
- वे अपनी उर्दू गजलों को हिन्दी का नाम देते थे और स्वयम को मीर की भाँति रेखता का उस्ताद समझते थे . ' अवधी ' और ' ब्रज ' के कवि अपनी भाषा को ' भाखा ' कहते थे . हाँ ब्रज और अवधी के मुसलमान कवि इसके लिए ' हिन्दवी ' या ' हिन्दी ' शब्द का प्रयोग करते थे .
- शिल्पी ( बन्नयान ) इस विचार के हैं कि यदि दूसरी मंजिल ( मरतबा ) की छत ( पुश्त ए बाम ) काऊपर भाग ( फर्श ) उखाड़ कर तलछट के विशेष गारे ( रेखता ) द्वारा उसे भरकर उसके ऊपर आधे गज की तह ( तखारी ) चूरे की फाटक तथा संकरे भागों और छोटे गुम्बजों पर चढ़ाई जाय तो सम्भवतः यह ठीक हो जाय ( अर्थात् पानी रिसना बन्द जो जाय ) परन्तु वह अपनी अक्षमता बड़े गुम्बज को ठीक करने के बारे में स्वीकार करता है।