×

लकुटिया का अर्थ

लकुटिया अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. और जहां तक अन् यथा न लेने का प्रश् न है तो हम तो साखी पर खडें हैं , -ले लकुटिया हाथ , जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ का भाव लिए- जिस दिन अन् यथा लेंगे घर बैठ जाएंगे।
  2. एक दफा ख़रीदने की बात भी छोड़िए , हाथ में लकुटिया लेकर उसने किसी का क्या ही बिगाड़ लिया होगा ? आज हाथ में लकड़ी लेकर पुलिस वाला तक बाज़ार में कुछ नहीं कर पाता तो फिर कबिरा की हैसियत तो पुलिस जैसी भी नहीं रही थी ।
  3. निराला की ' भिक्षुक ' और ' तोड़ती पत्थर ' जैसी कवितायेँ यथार्थ के स्तर पर स्टिल फोटोग्राफी करती अवश्य दिखायी दीं , किंतु पीठ से मिले पेट और भूख मिटाने के लिए मुट्ठी भर दाने की तलाश में लकुटिया टेकते भिक्षुक तथा श्यामल शरीर , भरे-बंधे यौवन और झुकी आंखों के साथ निरंतर हथौडा चलाती स्त्री में सौन्दर्य का परमोत्कर्ष ही देखती रहीं .
  4. प्रमाण स्वरूप ' भिक्षुक ' कविता का एक अंश दृष्टव्य है- वह आता / पछताता पथ पर / पेट-पीठ दोनों मिलकर हैं एक / चला रहा लकुटिया टेक / मु_ी भर दाने को , भूख मिटाने को / मुँह फटी पुरानी झोली को फै लाता / दो टूक कलेजे के करता / पछताता पथ पर आता ' निराला क्रांतिकारी कवि थे , जिसके लक्षण उनके साहित्य , विचार और आचरण तीनों में स्पष्ट दिखाई देते हैं।
  5. यमुना कह लो या कहो कदम्ब , ढूंढ लो मुझको बांसुरी में , खग भी हूँ मैं , लकुटिया भी सेस गनेस महेस दिनेस हूँ मैं आदि अनादि अनंत अखंड अच्छेद अभेद सूबेद हूँ मैं छोहरिया मैं और छाछ भी मैं धूरि बनी मैं चरणों की बनी तेरी ही सुन्दर चोटी पग में बजती पैंजनिया तेरी मंद मंद मुस्कान बनी खुद से खुद की सौतन हो गई कभी राधा हूँ कभी मीरा सी सत्यभामा और रुक्मिणी सी .....
  6. यमुना कह लो या कहो कदम्ब , ढूंढ लो मुझको बांसुरी में , खग भी हूँ मैं , लकुटिया भी सेस गनेस महेस दिनेस हूँ मैं आदि अनादि अनंत अखंड अच्छेद अभेद सूबेद हूँ मैं छोहरिया मैं और छाछ भी मैं धूरि बनी मैं चरणों की बनी तेरी ही सुन्दर चोटी पग में बजती पैंजनिया तेरी मंद मंद मुस्कान बनी खुद से खुद की सौतन हो गई कभी राधा हूँ कभी मीरा सी सत्यभामा और रुक्मिणी सी .....
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.