लगा रहना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दिन हो , रात हो , शाम हो , सवेरा हो , मुझे हर वक् त काम में लगा रहना पड़ता है।
- निशा : शालिनी, कुकर में केक बनाते समय ढक्कन के ऊपर सीटी नहीं लगानी है, रबर (गास्केट) ढक्कन में लगा रहना है, धन्यवाद.
- किसी दीवार के सहारेरखे गये घोंसले की पीठ खुली रहती है परन्तु बिछाली रोकने के लिए उसमें१०-१५ सेन्टीमीटर ऊँचा पट्ठा लगा रहना चाहिए .
- राकेश ने कहा कि यहां राहत सामग्रियों का ढेर लगा हुआ है , जिन्हें पैक करने में उसे घंटो लगा रहना पड़ता है।
- इस समय बगली का ब्रेक लगा रहना चाहिए और एक पैर को त्वरित्र फलक पर रखकर क्लच को धीरे से लगा देना चाहिए।
- एक छोटा सफेद लैंप पीछे की तरफ नंबर प्लेट को प्रकाशित करते हुए लगा रहना चाहिए और साथ ही एक लाल बत्ती भी होनी चाहिए।
- अमरीकियों का कहना है कि पेट्रोल पंप पर लाइन लगाने के लिए उन्हें बहुत सुबह आना पड़ता है और घंण्टों लाइन में लगा रहना पड़ता है।
- जब तक इस मामले में किसी नतीजे तक नहीं पहुंचा जाता है , तब तक ऐसे बच्चों को इसी तरह के कामों पर लगा रहना पड़ेगा।
- जिस मन को परमात्मा में लगा रहना है , वह मन जगत् के किये हुये अनाचार - पापाचार का चिन्तन करे - यही मन का दुरुपयोग है।
- जिस मन को परमात्मा में लगा रहना है , वह मन जगत् के किये हुये अनाचार - पापाचार का चिन्तन करे - यही मन का दुरुपयोग है।