लिटाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ३ चेचक निकलने पर रोगी को स्वच्छ घर में नीम के पत्तों पर लिटाना , घर में नीम की ताजा पत्तियों की टहनी का बन्दनवार लटकाना तथा नीम का चंवर बनाकर रोगी को हवा देना चाहिए।
- यदि आमाशय या आंतों में घाव से पीड़ित व्यक्ति को खून की उल्टी हो रही हो तो उसे आराम से पीठ के बल लिटाना चाहिए और उसके मुंह में बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े डालते रहना चाहिए।
- अत : बच्चे को यदि मालिश के बाद धूप में लिटाना ही हो तो उसे ऐसे स्थान पर सीधे धूप में लिटायें जहॉं वायु की गति न हो और धूप सीधे ऑंखों पर न पड़ती हो।
- “ ३ ४ नंबर ” की बर्थ जिस पर वो उस लड़की कों जबरदस्ती लिटाना चाहता था वो सीट भांजे की ही थी , जिस पर उन सज्जन ने उसे सर झुकाकर बैठने कों मजबूर कर दिया था ।
- बच्चे को उसी तरह कालीन पर लिटाना , स्टीरियो चलाना , घर भर में गुनगुनाते घूमना , बच्चे की ढेरों बातें बताना , उसे दूध पिलाना , किसी न किसी बहाने संदीप के कमरे में जाना सब कुछ चलता रहा।
- एक नेता की यह वसीयत थी कि मेरे को मरने के बाद कब्र में लिटाना नहीं बल्कि कब्र में कुर्सी रख कर उसमें बैठा देना और एक माईक रख देना , कब्र को तुम लोग फूलों से तो लाद ही दोगे।
- 1560 में उसकी कला की बहुत आलोचना होने लगी पर वास्तव में वह एक नवीन शैली का आविष्कार करने में लगा हुआ था ईसा को कब्र में लिटाना जीम मदजवउइउमदज नामक चित्र को अपूर्ण छोड़कर 1576 ई 0 मे वह चलन बसा ।
- उस टब के अंदर गुनगुना सा विद्युन्मय पानी 98 डिग्री फारेनहाइट ताप का विद्युन्मय पानी भरने के बाद नहाने वाले व्यक्ति के सारे कपड़े उतारकर उसके अंदर उसे इस तरह से लिटाना चाहिए कि उसका पूरा शरीर ( गर्दन को छोड़कर ) पानी में डूबा रहे।
- मेरा नाम डौली है , मैं पंजाब से अमृतसर की एक बेहद कमसिन हसीना हूँ , मैं भरे हुए यौवन की पिटारी हूँ जिसको हर मर्द अपने नीचे लिटाना चाहता है , पांच फ़ुट पांच इंच लंबी , जलेबी जैसा बदन , किसी को भी अपनी ओर खींचने वाला वक्ष , पतली सी कमर , मस्त गद्देदार गांड , गुलाबी होंठ , गोरा रंग !
- इससे संबंधित मुहावरों में ' खटिया उतरे : मरणासन्न व्यक्ति को खाट से उतारकर जमीन पर लिटाना', 'खटिया उसलय : मरने की बद्दुआ करना, शब्दार्थ में खाट का उठ जाना या उठा दिया जाना', 'खटिया टोरना : निश्चिंत होकर आराम करना, कुछ स्थानों पर यह आलसी होने के ताने के रूप में भी प्रयोग होता है', 'खटिया धरना : बीमार पड़ जाना', खटिया पचना : लम्बे समय तक या से बीमार रहना', 'खटिया सेना : खाट पर ही पड़े रहना', 'तोरे खटिया तोरे बिटिया : घरजवांई', 'अइसन बहुरिया चटपट, खटिया ले उठे लटपट' आदि है.