लोकनिंदा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कई एक का कारोबार और नौकरी जा चुकी है , और कई एक के तो जेल में रहने से उनके परिवारों को लोकनिंदा समेत चौतरफा संकटों का सामना करना पड़ा है .
- लोगों द्वारा आलोचना किया जाना आप के सक्षम और सफल व्यक्तित्वा का प्रमाणपत्र है - आप निश्चिंत होकर वही कीजिये जिसे आप उचित समझते है और लोकनिंदा की परवाह न कीजिये !
- बहू की वजह से से इनकी इज्जत पर उठी हुई उंगली इन लोगों को लोकनिंदा के भय से कितना निष्ठुर और अमानवीय कर देगी , यह कल्पना मेरे लिए जीते-जी मौत देखने की तरह थी।
- यहाँ तक कि जिन् हें इनका स् वादु पड़ जाता है वे न लोकनिंदा को डरते हैं , न धनहानि की चिंता करते हैं , न राजदंड को भटकते हैं न परलोक भय से अटकते हैं।
- इसलिए मैंने आपको लोकनिंदा से बचाने के लिए ऐसा किया , क्योंकि कल हर व्यक्ति यही कह रहा होता कि जरा सी सब्जी गिर जाने पर आप इतने नाराज हुए कि बेचारे बावर्ची की जान ले ली .
- भाव- तुम नबी के खानदान से हो और अली के वंशज हो | फिर क्यों अराई की खातिर लोकनिंदा का कारण बनते हो | परन्तु बुल्ले शाह जी जाति भेद-भाव को भुला चुके थे | उन्होंने उत्तर दिया -
- अब उसे अपनी जाति का पक्ष लेना पड़ेगा - तो क्या आप मुझसे यह मनवाना चाहते हैं कि सभी पुरुष देवता होते हैं ? आप भी जो वफादारी कर रहे हैं वह दिल से नहीं , केवल लोकनिंदा के भय से।
- धीवर कन्या मत्स्यगंधा तथा काशिराज की तीन कन्याओं अम्बा , अम्बिका तथा अम्बालिका की कथा को उजागर करते हुए यह स्पष्ट दर्शाया कि किस प्रकार महापुरूष के भी स्वार्थ तथा काम पिपासा के कारण उन स्त्रियों को लोकनिंदा तथा परिहास सहना पड़ा।
- धिक्कार है मुझ पर कि तुम्हारे ऊपर ऐसी विपत्तियाँ पड़ीं लोकनिंदा रोग शोक निर्धनता सभी का सामना करना पड़ा और मैं यों अलग-अलग रहा मानो मुझसे कोई प्रयोजन नहीं है पर मेरा हृदय ही जानता है कि उसको कितनी पीड़ा होती थी।
- रोते- झींकते , देर- सवेर में जब करना ही पड़ेगा , तो आत्मग्लानि और लोकनिंदा का कलंक ओढ़ने की क्या आवश्यकता ? असामयिक आलस्य प्रमाद को छोड़ ही क्यों न दिया जाए ? -अखण्ड ज्योति , अगस्त १ ९ ६ ९ , पृष्ठ ३