वार्तालाप करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- किसी कम परिचित या अपरिचित व्यक्ति के यहां निमंत्रण पत्र देते समय उसके साथ इसी निमित्ता परस्पर वार्तालाप करना ही पड़ता है।
- आप सब मे जो भी कोई मोदी के विषेय मे स् वस्थ वार्तालाप करना चाहता हैं तो मेरे सात बात करे .
- राज-परिवार के विषय में वार्तालाप करना जनता का स्वभाव है - जो कुछ हुआ नये लोगों में उसे जानने का कौतूहल है .
- क्या मुम्बैया भाषा में वार्तालाप करना इंसान को जादा स्टाइलिश और मजेदार बना देता है ? मुझे तो वह निचली दर्जे का लगा।
- इसके अतिरिक्त वेद व व्याकरण का ज्ञाता होना , समयोचित नीतिपूर्ण वार्तालाप करना एक वन्य पशु ‘बन्दर' के लिये असम्भव है(रामायण, ४|३) ।
- कुछ मामलो में अपवाद के तोर पे प्रयोग करे तो उसकी मजबूत वजह होनी चाहिए व उससे पहले चोपाल पर वार्तालाप करना उचित होगा .
- द्वितीय : सुगंध , मांस , मदिरा , अन्न , वस्त्र आदि उपहार में देना तथा मार्ग में साथ-साथ चलते हुए वार्तालाप करना ।
- कुछ मामलो में अपवाद के तोर पे प्रयोग करे तो उसकी मजबूत वजह होनी चाहिए व उससे पहले चोपाल पर वार्तालाप करना उचित होगा .
- मेरे हृदय में आपके लिये जो पारावार प्रेम है , उसे मैं कैसे व्यक्त करूँ ? मुझे आपसे वार्तालाप करना है, आपके दर्शन करने है ।
- वर्तमान में प्रचलित भाषा को आपकी बुद्धि ग्रहण नहीं कर पाती इसलिये मुझे आपके ब्लोग की भाषा में ही आपसे वार्तालाप करना पड़ रहा है।