×

व्यय होना का अर्थ

व्यय होना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. वर्तमान स्थिति में यह माना जाता है कि जीवन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में 365 रूपये प्रतिव्यक्ति प्रति माह ( 12 रूपये प्रतिदिन) का उपभोक्ता व्यय होना चाहिये।
  2. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा धोखा जिसे राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी वह रेल कोच फैक्टरी का प्रोजैक्ट था जिस पर 15 हजार करोड़ रुपया व्यय होना था तथा 15 हजार लोगों को ही रोजगार मिलना था।
  3. शक्ति का मानसिक स्तर पर अधिक व्यय होना और शरीर का अचार के घडे़ की तरह जहाँ का तहाँ रखा रहना ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करता है जिसमें रहकर शरीर गड़बड़ाने लगे , साथ ही उस क्षति का प्रभाव मन पर भी पडे़।
  4. और जो धन मूल सुविधाओं यथा बिजली , पानी , परिवहन आदि पर व्यय होना चाहिए था वह वोट के लिए जनता को घूष देने में व्यय कर दिया , जिससे सत्ता निरंतर बनी रहे और लूट का सिलसिला निरंतर चलता रहे।
  5. ( आजकल देश प्रदेश की सरकारें अपने कार्यों का वर्णन समाचार पत्रों में करोड़ों विज्ञापन देकर करती हैं , निश्चय ही यह जनहित के और राजधर्म के विपरीत आचरण है , क्योंकि जनता का धन जनता के कार्यों पर व्यय होना चाहिए।
  6. इन सभी तथ्य एवं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए यह माने जाने योग्य है कि याची को काफी मंहगे इलाज का सामना करना पड़ा और मंहगाई के इस दौर में अत्यधिक धन का व्यय होना बहुत ही स्वाभाविक एवं विश्वास के योग्य है।
  7. इलाज के सम्बंध में याची ने पी0 डब्लू0-1 के रूप में दिये गये बयान में एक लाख बीस हजार रूपये व्यय होना बताया है , उसके द्वारा दवा क्रय की रसीदें कागज संख्या 17ग/8 लगायत 21 दाखिल की गयी है, जिनका कुल योग अंकन 23,988/- रूपये है।
  8. पी0 डब्लू0-1 के रूप में दिये गये अपने सशपथ बयान में याची ने दवा इलाज में ढाई-तीन लाख रूपये व्यय होना बताया है और यह कथन किया है कि उसने करीब एक लाख रूपये की रसीदें दाखिल किया है और शेष रसीदें गुम हो गयी हैं।
  9. इस भाव में जिनके शनि होता है वे आमतौर पर जल्दी बीमार नहीं होते हैं . द्वादश भाव खर्च का घर होता है इस भाव में शनि की स्थिति का मतलब अत्यधिक व्यय होना है.द्वादश भाव का शनि खर्च तो करवाता है परंतु यह कार्यों में सफलता भी दिलाता है.
  10. इलाज के सम्बंध में याची ने पी0 डब्लू0-1 के रूप में दिये गये सशपथ बयान में पचहत्तर हजार रूपये व्यय होना बताया है , उसके द्वारा चिकित्सीय जॉच एवं दवा क्रय की रसीदें कागज संख्या 13ग/17 लगायत 13ग/28 दाखिल की गयी है, जिनका कुल योग अंकन 38,910/- रूपये है।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.