शक्तिकरण का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सही मानस बनाकर स्त्री के शक्तिकरण के प्रयास न हुए तो यह भी चंद स्त्रियों के विकास और सत्ता के गलियारों में उनकी हिस्सेदारी का उपक्रम बनकर रह जाएगा।
- और मुझे लगता है , यही नारीवाद का मुख्य और सबसे बड़ा ध्येय भी है , अर्थात ' महिलाओं का शक्तिकरण , आर्थिक और सामाजिक रूप से ! '
- क्या नारी शक्तिकरण की बात करने वालों को वो नारी नहीं दिखाई देती जो ईट की भट्टी में झुलसती है , कारखानों में काम कर कर के अपने बच्चों को पालती है ...
- नि : शक्त लोगों के शक्तिकरण की ओर कदम उठाते हुए सरकार ने नि : शक्त लोगों के अधिकारों के बारे में संयुक्त राष्ट्र संधि पर 30 मार्च , 2007 को हस्ताक्षर किये हैं।
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय महिला शक्तिकरण और सुरक्षा के लिए कई योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करता है , इनमें कामकाजी महिला छात्रावास , आश्रय गृह योजना-स्वाधार और अल्पकालीन आश्रय गृह-उज्जवला शामिल है।
- समुदायवादी या सम्प्रदायवादी जिस मानसिकता से हम आपस में टकराहट की स्थिति में वर्तमान में खड़े हैं उससे किसी भी प्रकार की मानवीय आकांक्षा की पूर्ति सम्भव नहीं , फिर वह चाहे स्त्री शक्तिकरण हो या अन्य कार्यक्रम।
- प्रतिभा पाटिल ने कहा कि दोनों देशों के पास समावेशी एवं व्यवहार्य वैश्विक आर्थिक विकास , स्वच्छ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ शिक्षा और युवा एवं महिला शक्तिकरण की दिशा में मिलकर काम करने की अपार संभावना है।
- शक्तिकरण जरिया समाज विकास के लिए वो माध्यम है जो पहले ये पता लगाती है की समाज को क्या चाहिए ( जैसा कि दिमागी निर्णय के बाद हुआ) और तब ये बताती है कि समाज के सदस्यों को वो कैसे प्राप्त करना है.
- बुध्दि- ऊपर रूप , बल , पद व धन के आधार पर होने वाले मानव के क्रियाकलाप व उनके परिणामों का वर्णन है , अब बुध्दि के आधार पर कैसे उस व्यवस्था की पहचान की जाए जो नारी शक्तिकरण के अर्थ में हो।
- शक्तिकरण जरिया समाज विकास के लिए वो माध्यम है जो पहले ये पता लगाती है की समाज को क्या चाहिए ( जैसा कि दिमागी निर्णय के बाद हुआ ) और तब ये बताती है कि समाज के सदस्यों को वो कैसे प्राप्त करना है .