शुभ-कामना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इसी प्रकार हमेशा भ्रष्टाचार के स्विमिंगपूल में तैरने वाले मानुष को यदि सदाचार की कठौती में वाले जल में डूबकी लगाने की शुभ-कामना दी जाए तो बिना तौलिया लपेटे दौड़ा लेगा वह।
- नव वर्ष के आगमन पर हम एक-दूसरे को बधाई व शुभ-कामना दें और फिर सालों भर अपने धर्म व कर्तव्य को भूल जाएँ , क्या यही मेरा कार्य होना चाहिए ? ............
- जिस शान से हमने ‘ अंग्रेजीयत ' को आत्मसात कर लिया है , उसके चलते , 29 और 30 मार्च की सेतु रात्रि से ही मुझे बधाई और शुभ-कामना सन्देश मिलने लगे थे।
- मैं अपने ‘ अन्नदाताओं ' और उनके परिजनों के जन्म दिनांक और विवाह वर्ष गाँठ पर अभिनन्दन और शुभ-कामना पत्र तो भेजता ही हूँ , उस दिन टेलीफोन पर भी बधाई देने का जतन करता हूँ।
- कोई हमारे लिए ताज़े खूबसूरत फ़ूल लेकर आएगा , , ये इंतज़ार करने से बेहतर है कि खुद अपना बग़ीचा तैयार किया जाय ताकि रोज़ गुलदस्ता बना सकें … बहर हाल महिला दिवस की हार्दिक शुभ-कामना …
- अब जिसे देखिए , विक्रम को डाँट रहा है , अम्माँ भी , चचा भी , पिता भी क़ेवल विक्रम की शुभ-कामना से या और किसी भाव से , ‘ कौन जाने बैठे-बैठे तुम्हें हिमाकत ही सूझती है।
- अब चूंकि उदय प्रकाश ने अपना पक्ष रखते हुए अशोक पांडे के प्रति भ्रातृवत स्नेह का इज़हार किया है तो साहित्यिक समाज में समरसता के हित में शुभ-कामना सहित मैंने व्यक्तिगत स्तर पर बहस के पटाक्षेप का निर्णय लिया है .
- ***** 23- अधूरा चाँद सबक़ , आदमी को अब अधूरा चाँद सिखाये, आदमी को देखकर आदमी, ख़ुशियाँ मनाये ! ***** 24- नव वर्ष बदलकर निश्चित समय के बाद नया वर्ष आता है, नव वर्ष की शुभ-कामना देने वाला आदमी, जब-चाहे-तब बदल जाता है!
- सभी एक स्वर से कहते हैं- “ ऐसा कदापि नहीं होगा , आपको शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा सर आप निश्चिंत रहें ! कलेक्टर ने सभी को क्षेत्र वार सूची सौंपते हुए सफलता की कामना करते हुए , कहा ‘‘ शुभ-कामना ! ”
- जी हां कल प्रेम दिवस है और जिससे प्रेम करते है , उसे उपहार देते हैं और उसकी हर खुशी की शुभ-कामना करते है , तो हम भी जिससे सबसे ज्यादा प्रेम करते हैं , उनको हम भी उपहार देन्गे आपको पता है वो कौन हैं .....