सकुचाहट का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस प्रश्न शास्त्र को दो प्रकार के रूपो मे देखा जाता है एक तो जो कह कर पूंछे जाते है और दूसरे जो मूक होते है इस प्रकार से वाचिक यानी वचन के द्वारा बताये गये है और दूसरे जो अपने मन मे तो प्रश्न को लेकर चल रहा है लेकिन कह नही रहा है , अथवा कहने वाले को सकुचाहट है कि वह इस प्रकार के प्रश्न कैसे कहे .
- “ पड़ताल ” कहानी की चर्चा छेड़ने पर और यूँ ही कहने पर कि ये कहानी पहले इंडिया टुडे और फिर बाद में हंस में भी प्रकाशित हुयी थी , पंकज मित्र तनिक सकुचा से गए थे | उनकी ये विनम्रता दिल को छू गई , जिस तरह से वो सफाई देने लगे | ये सकुचाहट एक बड़े कथाकार के एक बहुत बड़े एथिकल वैल्यू को दिखाता है और हम जैसे उनके प्रशंसकों को उनका और-और कायल बनाता है |
- चहुँ ओर दूधिया रोशनी और जगह जगह दहकते अलावों की व्यवस्था ने परिवेश को गुलाबी बना दिया था -हर दृष्टि से सचमुच यह एक वार्म बल्कि वार्मेस्ट वेलकम / रिसेप्शन था ....अलग अलग समूहो ,देशी विदेशी वैज्ञानिको के परस्पर मिलते जुलते ग्रुपों के हाय हेलो ,तरह तरह के उष्म पेयों ने वातावरण को रूमानी बनाने में कोई कोर कसर न छोडी थी ....मेरे साथ मित्र गुप्त जी के पहले अन्तराष्ट्रीय सम्मलेन के संकोच सकुचाहट को रेड वाईन ने काफी हद तक दूर कर दिया था ..
- अनिल पुसदकर जी प्रेस क् लब में पत्रकार बंधुओं के साथ बैठे थे , शायद एक मीटिंग तय थी जिसका समय हो रहा था , हमने फोन पर ही एपांइंटमेंट ले लिया था , सो हमनें डरते झेंपते प्रेस क् लब में प्रवेश किया , कारण यह कि संजीत व अनिल भाई , दो दो पत्रकार व ब् लागर उसमें भी पत्रकारों के प्रदेश मुखिया से मिलने में किंचित सकुचाहट हो रही थी , सुना था बहुत स् पष् ट वादी कडक ब् यक्ति हैं ।
- अगर आपको ये पूर्ण विवरण मूल रूप में पङने को मिल जाय तो आपको पता चलेगा कि किस तरह चवन राजकुमारी के काम अंगो का स्पर्श करने को मचल रहे थे और वो सकुचाहट और घिन की द्रष्टि से देख रही थी तब हार कर कन्या ने शर्त रखी कि वे एक युवक के समान दिखने लगे तो वह उन्हें अपने साथ संभोग की इजाजत दे सकती है . .. आदि . क्या ये सबूत काफ़ी नहीं कि एक ग्यानी साधु में उसकी निज स्थिति के अनुसार कम या अधिक कामवासना का होना एक सामान्य बात है ...