सफेद गाय का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सारस्वत्य मंत्र लिए हुए जो भी साधक है , सरस्वती माँ का पूजन करें और सफेद गाय का दूध मिले अथवा गाय के दूध की खीर बनाकर सरस्वती माँ को भोग लगाये ।
- सारस्वत्य मंत्र लिए हुए जो भी साधक है , सरस्वती माँ का पूजन करें और सफेद गाय का दूध मिले अथवा गाय के दूध की खीर बनाकर सरस्वती माँ को भोग लगाये ।
- शुक्र : यदि शुक्र को अधिक लाभकारी बनाना चाहते हो , तो गाय के दूध व ज्वार का दान करें और अपने भोजन का कुछ भाग सफेद गाय व सफेद बैल को खिलाएं।
- 2 . घर में तुलसी का पौधा लगाना , सफेद गाय रखना , सफेद पुष्प लगवाना शुभ होगा तथा क्रीम रंग के रेशमी कपड़े में चांदी के चौरस टुकड़े पर शुक्र यंत्र उत्कीर्ण कर अपने पास रखें।
- 2 . घर में तुलसी का पौधा लगाना , सफेद गाय रखना , सफेद पुष्प लगवाना शुभ होगा तथा क्रीम रंग के रेशमी कपड़े में चांदी के चौरस टुकड़े पर शुक्र यंत्र उत्कीर्ण कर अपने पास रखें।
- विवाह सुख : - सात गुरुवार गुड़ , थोड़ी हल्दी , दो आटे के पेड़े को भीगी हुई दाल के साथ मिश्रित करके पीली या सफेद गाय को खिलाएं , विवाह कार्य में आ रही बाधाएं शीध्र ही समाप्त होने लगेंगी।
- कुछ देर बाद उनके घर में से एक सफेद गाय गर्दन में घुंघरू छनकाती और इठलाती हुई बाहर निकलती है और लोग अचरज से उसे ताकते हैं क्योंकि उसकी पीठ पर एक रंगबिरंगे बैनर पर लिखा है ' मिस पालमपुर ' ।
- शुक्रवार के दिन पशिचम दिशा की तरफ मुख करके 2 - 7 माला शुक्र मंत्र से जाप करें जाप के उपरान्त 10 वर्ष से कम आयु वाली कन्या को देसी घी से निर्मित हलुआ ( सूजी का ) खिलाना चाहिये एवं सफेद गाय को भोजन करायें।
- हमने देखा कि काली गाय भी उसके पीछे- 2 आने लगी जैसे हमसे पुछ रही हों ? - मेरी सहेली / बहन को कहाँ ले जा रहे हों ? जब हमने सफेद गाय को टैम्पो में चढ़ाया तो काली गाय बड़ी उदास प्रतीत हुयी हम सभी काली गाय की हरकतों से बड़े अचम्भित थे।
- घर में क्लेश होते हो या अपनी मेहनत के अनुसार लाभ नहीं मिल रहा हो तो शुक्ल पक्ष के शुक्रवार से प्रति शुक्रवार इक्कीस बार आप चावल बनाये , उन्हें परात में खाली कर शक्कर एवं देशी घी मिलाकर सफेद गाय को जो बैठी हो , उसे दे परंतु चावल पकाने से पहले स्नान कर सफेद वस्त्र पहन लेने चाहिये।