सफेद पोश का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बहुत सटीक बात कही है आपने ! उन डाकुओं के तो कुछ असूल थे और उन से बचा जा सकता है परन्तु आज के सफेद पोश डाकुओं से बचना बहुत ही मुश्किल है !
- देश की सुरक्षा के लिये तैनात पुलिस उन्हें असुरक्षित बना देती है और फिर जमीन उनकी , लोग उनके, पर देश नाम की चिड़िया दिल्ली के सुवरबाड़े में बैठे सफेद पोश देश द्रोहीयों की होती है.
- आप को बताते चले कि जनपद के कुछ प्रमुख हिस्से है जह ‚ पर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाकर करोडपति बनने की चाहत मे सार्ट कट का रास्ता नवयुवक व सफेद पोश लगे हुए है।
- देश की सुरक्षा के लिये तैनात पुलिस उन्हें असुरक्षित बना देती है और फिर जमीन उनकी , लोग उनके , पर देश नाम की चिड़िया दिल्ली के सुवरबाड़े में बैठे सफेद पोश देश द्रोहीयों की होती है .
- मै स्वयं काजल की कोठरी मे बैठा हूँ कि साफ दिखने का दावा नही करता किन्तु कुछ लोग ऐसे है जो अपनी गिरेबान में झाक कर देखें तो पता चालेगा कि सफेद पोश की आड़ मे कितनी मैल जमी है।
- पूजा तो मन्दिर मस्जिद , गुरुद्वारे जाकर राम , रहीम , गुरु गोविन्द सिंह जी करते हैं व जीवन अय्याशी का जीते हैं ऐसी नाटक बाजी क्यों ? जनता के सामने अपने आपको सफेद पोश सिद्ध करने के लिए ।
- पुलिस महकमेे को दबदबाकर / मेरे निर्दाेष पिता को झूठी मुकदमों में फंसाकर / मेरी बहन के साथ किया बालात्कार / तब मेरी सोयी आत्मा कर उठी चित्कार / अगले ही दिन उस सफेद पोश पर किया जानलेवा हमला - ।
- दो दिन पहले नपा चेयरमैन व पार्षदों ने ऐसी ही जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी पकड़ी है व दो लोगों के नाम लिखकर पुलिस को शिकायत दी है , जिसमें एक सफेद पोश का भी नाम शामिल है।
- मै स् वयं काजल की कोठरी मे बैठा हूँ कि साफ दिखने का दावा नही करता किन् तु कुछ लोग ऐसे है जो अपनी गिरेबान में झाक कर देखें तो पता चालेगा कि सफेद पोश की आड़ मे कितनी मैल जमी है।
- क्या यह एक प्रकार का ' सफेद पोश षड्यंत्र' नहीं है? तब इन घोटालों-महाघोटालों को 'राजद्रोह' की संज्ञा क्यों न दी जाए? क्यों न आर्थिक अपराधियों (काला बाजारियों, हवालाखोरों, भ्रष्टाचारी नेता व अफसर आदि) को 124-ए के तहत उम्रकैद की सजा दी जाए?