सालिया का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अरे फ़ोटू भी लग देते तो हम भी जय माला का मजा ले लेते , हमारी शादी दिल्ली मे हुयी थी , हमे भी नही पता था जयमाला का इस लिये हम अकड कर खडे रहे ओर बीबी उचक उचक कर हार डालने की कोशिश कर रही थी , हमारी सालिया हमे जितना झुलाने की कोशिश करे हम उतने ही अकड जाये , ओर जब हमारे दोस्तो ने असली किस्सा बताया तो हम सर झुका कर खडे हो गये की बाबा डाल लो अपना फ़ंदा , कल तो हमारा ही होगा : )
- १५ ) सोनी जी बिलकुल सच कहा आपने, जीजा वो जीजा कैसा जिसने साली की न ली हो और साली वो साली कैसी जिसने जीजा को न दी हो, मेरी तीन सालिया हैं, सचमुच वे तीनो बहुत भोली हैं और अच्छी हैं, मैंने दो सालियों की बहुत प्यार से ली है अब उनकी शादी हो गयी है, लेकिन उन्हें मुझे देने में कोई इतराज नहीं है, मेरे साढू ( साली के पति ) भी मस्त है, कहते है भाई साहेब ये इसकी इच्छा की बात है जब इसकी रजामंदी होगी मैं आप के लिए इसे रोक नहीं सकता